रायपुर । राधेश्याम प्रोडक्शन कृत निर्माता राधेश्याम चौधरी द्वारा निर्मित हंसी-मजाक के साथ जवानों को संदेश देता फिल्म जवानी जिंदाबाद का महुर्त आज किया गया। युवा पीढ़ी पर आधारित इस फिल्म में छालीवुड से लेकर बॉलीवुड और उड़ीसा तक के कलाकार शामिल है। वैदेही फिल्म के सफल डायरेक्टर सागर पांडा इस फिल्म के लेखक और निर्देशक हैं। फिल्म के कलाकारों में अभिनेता आकाश सोनी, अभिनेता लक्षित झांझी, अभिनेत्री ज्योत्सना ताम्रकार, अभिनेत्री सुमन पटनायक, प्रोजेक्ट हेड पूरन किरी, प्रोडक्शन हेड संजय महानन्द, पुष्पेंद्र सिंह, अंजली सिंह चौहान, सुमेधा, हर्षवर्धन, लवनीत, सागर पंडा जैसे कई मंझे हुये कलाकार है। प्रोजेक्ट हेड पूरन किरी, क्रिएटिव डायरेक्टर आदित्य कश्यप, एसोसिएट सांवरे,असिस्टेंट डायरेक्टर अनुनय शर्मा, रायगढ़ में फिल्म की शुटिंग 1 दिसम्बर से शुरू हो जाएगी।
You May Also Like
More From Author
Posted in
राष्ट्रीय
नया शोध भारत की नदी जोड़ो परियोजना पर नए संदेह पैदा करता है
Posted by
city24x7.news