आज यानी 25 नवंबर, शनिवार को राजस्थान की 200 में से 199 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग हो रही है. राजस्थान के मुख्य चुनाव अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने कहा कि वोटिंग सुबह 7 बजे शुरू होगी और शाम 6 बजे तक चलेगी. इस मतदान के लिए कुल 51,890 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जानकारी के मुताबिक, चुनाव में 5 करोड़ 26 लाख 90 हजार 146 मतदाता 1862 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करने जा रहे हैं. राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. कुल 26,393 मतदान केंद्रों से लाइव वेबकास्टिंग होगी. इन मतदान केंद्रों की निगरानी जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष से की जाएगी. वोटिंग के लिए 65,277 बैलेट यूनिट, 62,372 कंट्रोल यूनिट और 67,580 वीवीपैट मशीनों (रिजर्व सहित) का इस्तेमाल होगा. वहीं, विधानसभा चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए 6,287 ‘माइक्रो आब्जर्वर’ और 6247 सेक्टर अधिकारी नियुक्त किए गए हैं.
राजस्थान में विधानसभा की 199 सीट पर चुनाव के लिए मतदान आज सुबह सात बजे शुरू हो गया. इसके साथ ही सत्तारूढ़ कांग्रेस एवं विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं ने चुनाव में अपनी-अपनी जीत का विश्वास जताया है. बीजेपी नेता सतीश पूनिया ने कहा कि लोग राजस्थान में ‘डबल इंजन’ सरकार बनाने के लिए वोट करेंगे. उन्होंने कहा कि 2014 में नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने से देश में जो बदलाव आना शुरू हुआ, वह जारी है और मोदी सबसे लोकप्रिय नेता हैं. सतीश पूनिया ने जयपुर में कहा, ”मेरा मानना है कि लोग ‘डबल इंजन’ सरकार के लिए वोट करेंगे जिसकी राजस्थान में जरूरत है.” निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार, साल 2018 में हुए कुल 74.6 प्रतिशत मतदान के मुकाबले 2023 के चुनाव में सुबह 9:00 बजे तक 9.8 प्रतिशत वोटिंग हुई है. राजस्थान की पूर्व सीएम और झालरापाटन विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार वसुंधरा राजे ने झालावाड़ के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए वोट डालने के बाद वसुंधरा राजे ने कहा, “मेरा सभी मतदाताओं से आग्रह है, विशेषकर नए मतदाताओं को कहूंगी कि जोरदार तरीके से वोट डालें, कमल खिलाएं और देश के लिए एक बड़ा कदम उठाएं.”
वसुंधरा राजे झालावाड़ 2003 से झालरापाटन सीट से चुनाव जीत रही है. उन्होंने 2018 में तत्कालीन कांग्रेस नेता मानवेंद्र सिंह को हराकर 54 प्रतिशत वोट हासिल किए थे. कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने जयपुर के एक मतदान केंद्र में अपना वोट डाला. सचिन पायलट बीजेपी के अजित सिंह मेहता के खिलाफ मैदान में हैं. 2018 में, सचिन पायलट ने बीजेपी के यूनुस खान को 54,179 मतों से हराया था.