सर्दियों में बाल अक्सर रूखे और बेजान हो जाते हैं। वजह हैं बालों का डैमेज होना। अक्सर बाल ऊनी कपड़ों में घिसकर और ठंडी हवाओं से रूखे हो जाते हैं। जिन पर केवल ऑयल काम नहीं करता। ऐसे में जरूरत होती है एक्स्ट्रा केयर की। बालों में पानी और तेल का कॉम्बिनेशन तेजी से असर दिखाता है और उन्हें हाइड्रेट करता है। जिससे बाल सिल्की बनते हैं। बालों को सिल्की बनाने के लिए और ड्राईनेस से छुटकारा पाने के लिए घर में बने इस सीरम को लगाएं। आगे जानें कैसे बनाएं हेयर सीरम।
हेयर सीरम बनाने के लिए इन चीजों की जरूरत होगी
एलोवेरा जेल
सूखे गुड़हल का पाउडर
ग्लिसरीन
गुलाबजल
विटामिन ई कैप्सूल
ऐसे बनाएं हेयर सीरम
-सबसे पहले एलोवेरा जेल में गुड़हल के पाउडर को मिक्स कर लें। फिर इस मिक्सचर को किसी मलमल के कपड़े से छान दें। जिससे ये बिल्कुल साफ हो जाए।
-अब इस छने हुए एलोवेरा जेल और गुड़हल एक्स्ट्रेक्ट में ग्लिसरीन मिलाएं।
-साथ में विटामिन ई कैप्सूल मिलाएं।
-सबसे आखिर में गुलाबजल बनाकर सीरम तैयार कर लें और किसी शीशी में भरकर रख लें।
-रोजाना इस सीरम को बालों की जड़ों में लगाएं। साथ में बालों के सिरों पर भी इस सीरम को लगा सकती हैं।
कुछ ही दिनों के इस्तेमाल के बाद बालों में फर्क नजर आने लगेगा और बाल सिल्की-स्मूद हो जाएंगे।