नई दिल्ली. इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स के घुटने की सफल सर्जरी हो गई है। स्टोक्स ने इसकी जानकारी खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक फोटो शेयर करते हुए दी है। सर्जरी की प्रक्रिया पूरा होने के बाद यह हरफनमौला अब रिहैब में पसीना बहाएगा। स्टोक्स को पूरी तरह से फिट होने में 5 से 7 हफ्ते का समय लग सकता है। ऐसे में वह भारत के खिलाफ जनवरी 2024 में होने वाली 5 मैच की टेस्ट सीरीज के लिए उपलब्ध रहेंगे। सीरीज का पहला मैच 25 जनवरी से हैदराबाद में खेला जाएगा।
बेन स्टोक्स पिछले कुछ समय से अपने घुटने की चोट से परेशान चल रहे थे। इस चोट के चलते ही वह मैदान पर अपना शत प्रतिशत भी नहीं दे पा रहे थे, जिस वजह से कहा जा रहा था कि वह भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज से भी बाहर हो सकते हैं, मगर अब सर्जरी के बाद उनके खेलने के पूरे-पूरे चांस हैं।
32 साल के स्टोक्स को हाल ही में उनकी आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स ने रिलीज कर दिया है। स्टोक्स टीम को अपना शत प्रतिशत नहीं दे पा रहे थे।
हाल ही में हुए वर्ल्ड कप 2023 में भी वह बतौर बल्लेबाज ही खेलेंगे। अपने घुटने की चोट के चलते वह गेंदबाजी नहीं कर पा रहे थे। बता दें, वर्ल्ड कप 2023 के लिए स्टोक्स ने अपना रिटायरमेंट वापस लेने का फैसला किया था।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज में भी वह घुटने की चोट से परेशान थे। पहले दो टेस्ट में उन्होंने मात्र 29 ओवर गेंदबाजी की थी। जब उनकी इस चोट ने ज्यादा परेशान किया तो बाकी बचे मुकाबलों में उन्होंने गेंदबाजी ना करने का फैसला किया।
स्टोक्स ने अब सर्जरी करा ली है तो, इंग्लैंड क्रिकेट टीम और उनके फैंस उम्मीद करेंगे कि वह बतौर हरफनमौला टीम में वापसी करें।