नया स्मार्टफोन खरीदने जा रहे हैं तो 5G कनेक्टिविटी वाले फोन के लिए खर्च करने में ही समझदारी है। एयरटेल और जियो जैसी कंपनियां उन यूजर्स को अनलिमिटेड 5G का फायदा दे रही हैं, जिनके पास 5G स्मार्टफोन है। अच्छी बात यह है कि आप 10,000 रुपये से भी कम कीमत पर 12GB रैम वाला 5G फोन itel P55 5G खरीद सकते हैं।
टेक ब्रैंड itel की ओर से भारत का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन सितंबर महीने में पेश किया गया और इसे यूजर्स से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। इस डिवाइस में मिलने वाले खास Memory Fusion फीचर के जरिए इसकी रैम क्षमता 12GB तक बढ़ाई जा सकती है। यह फोन 50MP AI डुअल कैमरा और 128GB स्टोरेज के साथ आता है। साथ ही इसपर 2 साल की वारंटी मिल रही है।
ऑफर्स के साथ खरीदें itel P55 5G
itel P55 का लिस्टेड प्राइस 13,499 रुपये है लेकिन ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन से 26 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद इसे 9,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। OneCard और Canara Bank कार्ड्स से भुगतान की स्थिति में अतिरिक्त 5 पर्सेंट डिस्काउंट का फायदा दिया जा रहा है।
ग्राहक यह फोन 9,400 रुपये तक अधिकतम एक्सचेंज डिस्काउंट के साथ भी खरीद सकते हैं। हालांकि इस डिस्काउंट की वैल्यू पुराने फोन के मॉडल और कंडीशन के आधार पर तय होती है। यह फोन दो कलर ऑप्शंस- मिंट ग्रीन और गैलेक्सी ब्लू में उपलब्ध है।
ऐसे हैं itel P55 5G के स्पेसिफिकेशंस
दमदार बजट डिवाइस में 6.6 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है और रियर पैनल पर 50MP Dual AI डुअल कैमरा मिलता है। अच्छी परफॉर्मेंस के लिए इस फोन में MediaTek Dimensity 6080 5G प्रोसेसर के साथ 12GB तक रैम और 128GB तक स्टोरेज दिया है। इसमें iPhone के डायनमिक आईलैंड फीचर जैसा ही डायनमिक बार फीचर भी मिलता है।
5000mAh बैटरी और 8MP फ्रंट कैमरा वाले itel P55 5G में ऑथेंटिकेशन के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। कंपनी पूरे 2 साल की वारंटी और फ्री स्क्रीन रिप्लेमेंट भी ऑफर कर रही है।