नयी दिल्ली । उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने शुक्रवार को कहा कि राष्ट्रीय कैडेट कोर- एनसीसी सांस्कृतिक, धार्मिक और भौगोलिक आधार पर एकीकरण को बढ़ावा देते हुए राष्ट्रीय जागरूकता अभियानों के राजदूत के रूप में युवाओं का विकास सुनिश्चित करता है। श्री धनखड ने यहां एनसीसी के गणतंत्र दिवस शिविर में कैडेटों को संबोधित करते हुए कहा कि एनसीसी युवाओं की गतिशीलता का प्रतीक हैं और यह अनुशासन को दर्शाती हैं। उन्होंने कहा, “ आप सभी कल के नेता हैं और भारत के विकास और उत्थान में सबसे महत्वपूर्ण हैं जो मानवता के छठे हिस्से का घर है।” उन्होंने एनसीसी की सराहना करते हुए कहा कि यह संगठन समय की पाबंदी, लचीलापन, वफादारी और कड़ी मेहनत पैदा करता है जो आपको सक्रिय, सक्रिय नागरिक और देश के सबसे मूल्यवान मानव संसाधन के रूप में आकार देता है। उन्होंने कहा कि कैडेट अपने कार्यों और आचरण से “अनेकता में एकता” का उदाहरण प्रस्तुत करते हैं। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान, डिजिटल लेनदेन, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और पर्यावरण योगदान में एनसीसी की प्रभावशाली भागीदारी रही है। उप राष्ट्रपति ने कहा कि एनसीसी के भीतर बहुत प्रभावशाली ढंग से महिला समर्थक परिवर्तन हो रहा है। अब महिलाओं की भागीदारी बढ़ रही है। इस अवसर पर एनसीसी के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह और अन्य वरिष्ठ सैन्य अधिकारी मौजूद थे।
You May Also Like
Posted in
राष्ट्रीय
स्पेसएक्स के साथ ISRO की बड़ी डील, मिलकर करेंगे GSAT-20 लॉन्चिंग
Posted by
Admin
More From Author
Posted in
अन्य
जम्मू-कश्मीर में खुला AAP का खाता, मेहर मलिक ने जीती डोडा सीट
Posted by
city24x7 news