सिडनी । ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की श्रृंखला के तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने जोश हेजलवुड की घातक गेंदबाजी की बदौलत शुक्रवार को पाकिस्तान के दूसरी पारी में 68 रन पर सात विकेट चटकाते हुए मैच पर मजबूत पकड़ बना ली है। तीसरे दिन पहली पारी में कल के दो विकेट पर 116 रन के स्कोर से आगे खेलने उतरी ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम पहली पारी में 299 रन पर सिमट गई। पाकिस्तान द्वारा पहली पारी में बनाये 313 रन के आधार पर उसे 14 रन की बढ़त मिली थी।
