नई दिल्ली। रोहित शर्मा और विराट कोहली टी20 खेलने के लिए तैयार हैं। दोनों सीनियर खिलाड़ियों ने अफगानिस्तान टी20 सीरीज में उपलब्ध रहेंगे। रोहित और विराट एक साल से ज्यादा समय से टीम इंडिया के लिए T20 नहीं खेले हैं। आखिरी बार 2022 टी20 विश्व कप खेला था। तब टीम इंडिया सेमीफाइनल से बाहर हो गई थी। इसके बाद टीम मैनेजमेंट ने युवाओं पर भरोसा जताया है। हार्दिक पंड्या को टी20 टीम का कप्तान बनाया गया था। हालांकि अब वह और सूर्यकुमार यादव चोटिल हैं। ऐसे में विराट और रोहित की वापसी हो सकती है। अफगानिस्तान सीरीज में तीन मैच खेले जाएंगे। पहला मैच 11 जनवरी, दूसरा 14 जनवरी और तीसरा व आखिरी मुकाबला 17 जनवरी को खेला जाएगा। भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर दक्षिण अफ्रीका गए थे। केप टाउन टेस्ट के दौरान उन्होंने रोहित शर्मा, विराट कोहली और हेड कोच राहुल द्रविड़ से बात की थी। अगरकर के साथ सेलेक्शन कमिटी के शिव सुंदर दास और सलिल अंकोला मौजूद थे। हार्दिक पंड्या वनडे विश्व कप के दौरान घायल हो गए थे। वहीं, सूर्यकुमार यादव को दक्षिण अफ्रीका दौरे पर चोट लगी थी। दोनों ही खिलाडी आईपीएल 2024 के आसपास ही उपलब्ध होंगे।
You May Also Like
Posted in
खेल
पंजाब एफसी ने नॉर्थईस्ट यूनाइटेड से छीनी जीत, ड्रा कराया मैच
Posted by
Admin
More From Author
Posted in
अन्य
जम्मू-कश्मीर में खुला AAP का खाता, मेहर मलिक ने जीती डोडा सीट
Posted by
city24x7 news