नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीसरा टेस्ट मैच सिडनी में खेला गया। कंगारू ने यह मुकाबला 8 विकेट से जीत लिया। अपने करियर के आखिरी टेस्ट मैच में डेविड वॉर्नर ने कमाल की पारी खेली। पहली पारी में उन्होंने 34 रन बनाए। वहीं, दूसरी पारी में 57 रन ठोके। ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज 3-0 से अपने नाम की। इसके साथ ही पाकिस्तान का ऑस्ट्रेलिया में शर्मनाक रिकॉर्ड जारी है 1995 से मैन इन ग्रीन कंगारू की धरती पर टेस्ट मैच नहीं जीत पाई है। उसने आखिरी टेस्ट वसीम अकरम की कप्तानी में जीता था। 1995 के बाद 6 बार ऐसा हुआ है, जब पाक को टेस्ट सीरीज गंवानी पड़ी है। पाकिस्तान को पर्थ में खेले गए पहले और मेलबर्न में दूसरे टेस्ट में हार का स्वाद चखना पड़ा। तीसरे मैच में पाक की हालत पहली पारी में अच्छी थी। टीम ने 313 रन बनाए थे। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 299 रन बनाए। दूसरी पारी में पाकिस्तान लड़खड़ा गई। 115 रन के मामूली स्कोर पर सिमट गई। ऐसे में कंगारू की जीत आसान हो गई। डेविड वॉर्नर ने 112 टेस्ट मैचों में 8,786 रन बनाए है। उनका एवरेज 44.59 और स्ट्राइक रेट 70.19 रहा। उन्होंने 26 शतक और 37 अर्धशतक जड़े हैं। डेविड ने 161 वनडे में 6,932 रन 97.26 की स्ट्राइक रेट से बनाए हैं। उनके बल्ले से 22 शतक और 33 अर्धशतक निकले हैं। टी20 इंटरनेशनल में डेविड वॉर्नर 2,894 रन ठोक चुके हैं।
You May Also Like
More From Author
Posted in
अन्य
जम्मू-कश्मीर में खुला AAP का खाता, मेहर मलिक ने जीती डोडा सीट
Posted by
city24x7 news