धमकी किसी बाहर के लोगो ने नहीं दिया बल्कि यही मेकाहारा में मेडिसिन हेड ऑफ डिपार्टमेंट डॉ देवप्रिय लकरा ने दिया है
रायपुर । डॉ विनय वर्मा ने बताया की सुबह से ड्यूटी पर था , उस दौरान डॉ लाकरा इमरजेंसी वार्ड में आकर अन्य कर्मचारियों से मेरे बारे में पूछने लगी। उस समय मैं वाश रूम में था और 5 मिनट बाद मैं आया । मेरे आते ही डॉक्टर देवप्रिया मुझ पर चिल्लाने लगी। मैंने इमरजेंसी में आए पेशेंट को देखने के बाद बात करने को कहा तो । उन्होंने सभी कर्मचारियों के सामने मुझे धक्का देकर मेरे कंधे पर मारा। और मुझे बाहर देख लेने और नौकरी से निकलने की धमकी भी दी। इस घटना से मैं आहात हूँ और मेरे आत्मसम्मान के ठेस पहची है। इस सम्बंध मैंने लिखित शिकायत अधीक्षक से की है।