नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज हेनरी क्लासेन ने टेस्ट क्रिकेट को छोड़ दिया है। उन्होंने तत्काल प्रभाव से रेड बॉल क्रिकेट को अलविदा कह दिया। क्लासेन वनडे फॉर्मेट में खेलना जारी रखेंगे। उन्होंने 2019 से 2023 तक चार टेस्ट खेले हैं। उन्होंने 8 मार्च 2023 को वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी मैच खेला था। डीन एल्गर के बाद हेनरी दूसरे बल्लेबाज हैं। जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट को गुड बाय को कह दिया। एल्गर ने हाल ही में टीम इंडिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट खेला और रिटायरमेंट लिया। हेनरी क्लासेन को टीम इंडिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शामिल नही किया गया था। उनकी जगह काइल वेरेन को मौका दिया गया। बता दें वेस्टइंडीज के खिलाफ हेनरी ने 56 रन बनाए थे। उन्होंने करियर में सिर्फ 4 टेस्ट मैच ही खेले हैं। उन्होंने 13 की औसत के साथ 104 रन बनाए हैं। वनडे रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने 48 मैचों में 1,638 रन बनाए हैं। उनकी औसत 43.10 की रही है। इस बल्लेबाज के फर्स्ट क्लास में 85 मैचों में 5,347 रन है।
You May Also Like
Posted in
खेल
प्रतीका रावल बोलीं – मनोविज्ञान की छात्रा होने से क्रिकेट में काफी मदद मिली
Posted by
Admin
Posted in
खेल
ग्राहम पॉटर को वेस्ट हैम यूनाइटेड ने नया मुख्य कोच नियुक्त किया
Posted by
Admin
Posted in
खेल
भारत आगमन पर होगा खो खो खिलाड़ियों का भव्य स्वागत
Posted by
Admin
More From Author
Posted in
अन्य
जम्मू-कश्मीर में खुला AAP का खाता, मेहर मलिक ने जीती डोडा सीट
Posted by
city24x7 news