रायपुर। क्रेडिट कार्ड शुरू करने का झांसा देकर शातिर ठग ने एक कंपनी के संचालक से 1.51 लाख रुपये ठग लिए। शिकायत पर न्यू राजेंद्रनगर पुलिस धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक कृष्णानगर, देवपुरी निवासी कुलदीप महेंद्र (48) देवदीप सिस्टम प्रायवेट लिमिटेड कंपनी के संचालक है। 18 अक्टूबर, 2023 की दोपहर 1.30 बजे उनके मोबाइल पर 6289576989, 8981438358 से फोन आया। काल करने वाले ने कहा कि आपका आइसीआइसीआइ बैंक का क्रेडिट कार्ड नया है। उसे चालू करने के लिए वाट्सएप कर एक एप्लीकेशन डाउनलोड करने कहा। उस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने पर ठग ने जैसा कहा, वैसा ही कुलदीप करते गए। कुछ देर बाद उनके क्रेडिट कार्ड से 1.51 लाख रुपयें का ट्रांजेक्शन हो गया।
You May Also Like
Posted in
मध्य प्रदेश
स्कूल शिक्षा विभाग में पिछले 3 वर्ष में 35 हजार शिक्षकों की हुई भर्ती
Posted by
Admin
More From Author
Posted in
अन्य
जम्मू-कश्मीर में खुला AAP का खाता, मेहर मलिक ने जीती डोडा सीट
Posted by
city24x7 news