शाजापुर। शाजापुर में सोमवार शाम निकली यात्रा पर पथराव को लेकर पुलिस ने करीब दो दर्जन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इस मामले में 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। शाम को हिंदू संगठन के सदस्य शाम को फेरी निकालकर अयोध्या के नवनिर्मित मंदिर में भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए पीले अक्षत बांट रहे थे। इस दौरान वे श्री राम धुन भी गा रहे थे, इसी दौरान उन पर पथराव हो गया। सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी ने कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से युवा शाम को यात्रा निकाल रहे थे। अचानक से एक घर से एक व्यक्ति घर से बाहर निकलकर आया। जिसका नाम रहीम पटेल था, आकर वो नारेबाजी करने लगा। वो यात्रा निकाल रहे युवाओं का विरोध कर पथराव करने लगा। उसके साथी नियोजित तरीके से छिपकर बैठे थे अचानक से बाहर निकलकर पथराव करने लगे। सांसद ने कहा कि यह सब एक सोची-समझी रणनीति के तहत किया गया काम है। ये शाजापुर की शांति को भंग करना चाहते हैं। पुलिस प्रशासन ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। सख्ती से कार्रवाई चल रही है और 8 लोगों को पकड़ा गया है। रहीम पटेल की लगातार तलाश की जा रही है। अलग-अलग स्थानों पर पुलिस ने दबिश दी है। सांसद सोलंकी ने कहा कि मध्य प्रदेश की सरकार ऐसे दंगा फैलाने की कोशिश करने वाले लोगों के खिलाफ कठोरता से कार्रवाई करेगी। सांसद ने कहा कि कठोर कार्रवाई की जाएगी, शाजापुर में शांति स्थापित करने के लिए मकान तोड़ने की कार्रवाई भी की जाएगी।
You May Also Like
More From Author
Posted in
अन्य
जम्मू-कश्मीर में खुला AAP का खाता, मेहर मलिक ने जीती डोडा सीट
Posted by
city24x7 news