नयी दिल्ली । केंद्रीय आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने शनिवार को ओडिशा के भुवनेश्वर में अत्याधुनिक ‘आयुष दीक्षा’ केंद्र की आधारशिला रखी। श्री सोनोवाल ने इस अवसर पर कहा कि भविष्य के आयुष पेशेवरों के लिए मानव संसाधन विकास के लिए यह अपनी तरह का पहला केंद्र होगा।यह अत्याधुनिक केंद्र केंद्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान, भुवनेश्वर के परिसर में विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा,“ पिछले 10 वर्षों में आयुष को बहुत प्रसिद्धि मिली है और हम एक एकीकृत चिकित्सा दृष्टिकोण की ओर बढ़ रहे हैं जहां आधुनिक चिकित्सा प्रणाली के साथ-साथ एक सशक्त आयुष चिकित्सा प्रणाली का भी उपयोग किया जाएगा।” उन्होंने कहा कि दीक्षा केंद्र आयुष पेशेवरों को अपने कौशल को निखारने और देश के लोगों को विश्व स्तरीय रोगी देखभाल सेवाएं प्रदान करने में उनकी निपुणता को बढ़ाने में सहयोग करेगा। उन्होंने कहा कि केंद्र आयुष पेशेवरों, विशेष रूप से आयुर्वेद से जुड़े लोगों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम पेश करेगा। इसका उद्देश्य क्षमता विकास, मानव संसाधनों को मजबूत करने, अनुसंधान और विकास की सुविधा प्रदान करने, राजस्व अर्जित के उद्देश्य से आत्मनिर्भरता हासिल करने के लिए प्रमुख राष्ट्रीय संस्थानों के साथ सहयोग करना है। आयुष दीक्षा केंद्र 30 करोड़ रुपए की लागत से बनाया जा रहा है। यह दो सभागारों, सभी सुविधाओं के साथ 40 आधुनिक कमरे, वीआईपी के लिए सुइट्स, एक प्राकृतिक पुस्तकालय के लिए समर्पित स्थान, चर्चा कक्ष, मॉड्यूलर किचन, डाइनिंग लाउंज सहित अन्य अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होगा।
You May Also Like
More From Author
Posted in
अन्य
जम्मू-कश्मीर में खुला AAP का खाता, मेहर मलिक ने जीती डोडा सीट
Posted by
city24x7 news