नयी दिल्ली । कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने महान नेता कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिए जाने का स्वागत करते हुए उन्हें सामाजिक न्याय का महान योद्धा बताया और जन्म शताब्दी पर आज नमन किया। श्री गांधी ने कहा , “सामाजिक न्याय के अप्रतिम योद्धा जननायक कर्पूरी ठाकुर जी को उनकी जन्म शताब्दी पर सादर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। वह निश्चित ही भारत के अनमोल रत्न हैं और उन्हें मरणोपरांत भारत रत्न दिए जाने के फैसले का स्वागत है।” उन्होंने भाजपा सरकार पर भी हमला किया और कहा कि 2011 में हुई सामाजिक और आर्थिक जातीय जनगणना के नतीजों को भाजपा सरकार द्वारा छिपाना और राष्ट्रव्यापी जनगणना के प्रति उनकी उदासीनता सामाजिक न्याय के आंदोलन को कमज़ोर करने का प्रयास है। ‘भागीदारी न्याय‘ भारत जोड़ो न्याय यात्रा के पांच न्यायों में से एक प्रमुख न्याय और सामाजिक समानता का केंद्र बिंदु है जिसकी शुरुआत सिर्फ जातिगत जनगणना के बाद ही हो सकती है। श्री गांधी ने कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिए जाने को सही कदम बताया और कहा “सही मायने में यह कदम जननायक कर्पूरी ठाकुर जी और पिछड़ों एवं वंचितों के अधिकारों के लिए उनके संघर्षों को सच्ची श्रद्धांजलि भी होगा। देश को अब ‘सांकेतिक राजनीति’ नहीं ‘वास्तविक न्याय’ चाहिए।” कांग्रेस संचार विभाग की प्रभारी जयराम रमेश ने कहा , “जननायक कर्पूरी ठाकुर जी को भारत रत्न दिया जाना भले ही मोदी सरकार की हताशा और पाखंड को दर्शाता है फिर भी कांग्रेस उनको मरणोपरांत भारत रत्न दिए जाने का स्वागत करती है। सभी वर्गों को भागीदारी देने के लिए जातिगत जनगणना कराना ही सही मायनों में जननायक कर्पूरी ठाकुर जी को सबसे उचित श्रद्धांजलि होती मगर मोदी सरकार इससे भाग रही है।”
You May Also Like
More From Author
Posted in
अन्य
जम्मू-कश्मीर में खुला AAP का खाता, मेहर मलिक ने जीती डोडा सीट
Posted by
city24x7 news