रायपुर। देश के केंद्रीय विश्वविद्यालय व अन्य संस्थानों में प्रवेश के लिए कामन यूनिवर्सिटी एंट्रेस टेस्ट (सीईयूटी) पीजी-2024 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 जनवरी है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से प्रवेश परीक्षा 11 मार्च से 28 मार्च तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा तीन पालियों में होगी। इसमें 75 प्रश्न पूछे जाते हैं। परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र सात मार्च को जारी किया जाएगा। इस परीक्षा के माध्यम से केंद्रीय विश्वविद्यालय बिलासपुर समेत देश के 219 विश्वविद्यालयों में प्रवेश दिया जाएगा। जानकारी के मुताबिक पेपर तीन भागों में बांटा होगा। पहला भाषा, दूसरा चुना गया विषय और तीसरे भाग में सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। भाषा को छोड़कर सभी पेपर हिंदी और अंग्रेजी में रहेंगे। हर सही उत्तर पर चार अंक मिलेंगे, गलत प्रश्न पर अभ्यर्थी के एक अंक कटेगा। अभी सीईयूटी यूजी-2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है। अनुमान है कि फरवरी के पहले सप्ताह से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो सकती है। पिछली बार 11 लाख से ज्यादा छात्रों ने प्रवेश परीक्षा में हिस्सा लिया था। परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क सीईयूटी पीजी के लिए परीक्षा फीस सामान्य वर्ग के लि 1200 रुपये निर्धारित की गई है। वहीं ओबीसी, जनरल ईडब्ल्यूएस के लिए 1000 रुपये, एससी, एसटी और थर्ड जेंडर लिए 800 रुपये है। सीईयूटी से संबंधित अधिक जानकरी के लिए अभ्यर्थी एनटीए की तरफ से जारी वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर जाकर देख सकते हैं।
You May Also Like
More From Author
Posted in
अन्य
जम्मू-कश्मीर में खुला AAP का खाता, मेहर मलिक ने जीती डोडा सीट
Posted by
city24x7 news