रायपुर। अगर आपने स्वामी आत्मानंद विद्यालयों में शिक्षकों की संविदा भर्ती के लिए आवेदन किया है तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल, रायपुर जिले में संचालित स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालयों में शिक्षकों की संविदा भर्ती के लिए चार अक्टूबर 2023 तक आवेदन मंगाए गए थे। भर्ती प्रक्रिया आचार संहिता के कारण रुक गई थी। करीब चार माह के बाद अब भर्ती के लिए राज्य शासन से अनुमति मिल गई है। बताया जाता है कि 71 पदों पर भर्ती होगी। इसके लिए लगभग पांच हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। आवेदनों का सत्यापन हो गया है। अब दावा-आपत्ति मंगाने की तैयारी है। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि पांच नए और 22 पुराने स्वामी आत्मानंद स्कूलों में गणित, भौतिकी, वाणिज्य, अंग्रेजी, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान के शिक्षकों की संविदा नियुक्ति की जाएगी। अभ्यर्थी को एक पद के लिए ही आवेदन करना था। एक से अधिक पदों पर आवेदक करने पर आवेदन निरस्त करने का प्रविधान है। विधानसभा चुनाव की आचार संहिता के कारण भर्ती प्रक्रिया रोक दी गई थी। नई सरकार के गठन होने के बाद निर्देश नहीं मिलने के कारण प्रक्रिया रुकी रही। अब भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी। जारी अधिसूचना के अनुसार संविदा शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में बदलाव किया गया है। इससे पहले की भर्ती में लिखित और साक्षात्कार के आधार पर उम्मीदवारों का चयन हुआ था। पिछले साल मई में आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में भर्ती निकाली थी, जिसमें चयन के लिए इंटरव्यू और शैक्षणिक रिकार्ड को आधार बनाया गया है। इस बार संविदा शिक्षकों का चयन मेरिट सूची के आधार पर किया जाएगा। व्याख्याता पद के लिए 12वीं, यूजी और पीजी के प्राप्तांकों के आधार पर गुणांक बनाए जाएंगे। शिक्षक के लिए 10वीं, 12वीं व स्नातक और बाकी पदों के लिए आधार पर गुणांक बनाए जाएंगे।
You May Also Like
Posted in
छत्तीसगढ़
सांसद बृजमोहन छोटे बेटे के संगीत कार्यक्रम में झूमकर नाचे
Posted by
Admin
More From Author
Posted in
अन्य
जम्मू-कश्मीर में खुला AAP का खाता, मेहर मलिक ने जीती डोडा सीट
Posted by
city24x7 news