हसौद । जनपद पंचायत जैजैपुर के ग्राम पंचायत हसौद में यात्रियों की सुविधा के लिए स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत वर्ष 2020-21 के 15 वें वित्त आयोग की राशि 5.50 लाख की लागत से सामुदायिक शौचालय का निर्माण किया गया है जिसे कई सालों बाद खोला गया है लेकिन पानी के अभाव और ग्राम पंचायत की निष्क्रियता के कारण सामुदायिक शौचालय में गंदगी है। जिसके कारण राहगीर इसका उपयोग नहीं कर पा रहे हैं। खास कर महिला यात्रियों को भी बड़ी समस्या होती है । लेकिन आम लोगों की समस्या से ग्राम पंचायत का कोई सरोकार नहीं है । ग्राम पंचायत द्वारा शौचालय के निर्माण होने तक ही इस ओर ध्यान दिया गया । लेकिन शौचालय निर्माण की राशि भुगतान के बाद इसकी सुध नहीं ली गई। इसकी देखरेख के लिए किसी को जिम्मेदारी भी नहीं दी गई। इसके कारण शौचालय बदहाल है। इसके बाहर भी कचरे का ढेर लगा है। इस संबंध में पंचायत सचिव कृष्ण कुमार मनहर का कहना है कि शीघ्र ही शौचालय की सफाई कराई जाएगी। बोर से पंप गायब सामुदायिक शौचालय के निर्माण के बाद उसमें पानी की सुविधा के लिए बोर का उत्खनन कर पंप लगाया गया था। लेकिन वर्तमान में बोर से पंप ही गायब है । पंचायत सचिव कृष्ण कुमार मनहर ने बताया कि पंप की चोरी का प्रयास अज्ञात लोगों ने किया था इसलिए उसे निकालकर रखवा दिया गया है। शौचालय की सफाई के बाद पंप लगवा दिया जाएगा।
You May Also Like
More From Author
Posted in
अन्य
जम्मू-कश्मीर में खुला AAP का खाता, मेहर मलिक ने जीती डोडा सीट
Posted by
city24x7 news