रायपुर। पूर्व मंत्री स्व.डीपी धृतलहरे की बहू और पोती की हत्या का आरोपित जेल से इलाज के बहाने बाहर निकलकर खुली हवा में घुमते हुए कैमरे में कैद हुआ है। आरोपित का वीडियो इंटरनेट मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में आरोपित होटल से लजीज भोजन मंगवाकर उसे खाता और बिना हथकड़ी के स्वजनों बातचीत करता नजर आ रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद जेल व पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। आखिरकार विचाराधीन बंदी को अस्पताल लेकर जाने वाले सिपाही को कारण बताओं नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है। तीन साल पहले खम्हारडीह इलाके में पूर्वमंत्री स्व.डीपी धृतलहरे की बहू नेहा धृतलहरे और उनकी पोती अनन्या उर्फ पीहू की हत्या कर लाश को दीवान में छिपाने वाले डा.अजय राय को पुलिस ने उत्तरप्रदेश के अयोध्या में गांजा तस्कर दोस्त के घर से गिरफ्तार किया था। तब से वह जेल में सजा काट रहा है। उसे शनिवार को इलाज के नाम पर जेल से डेंटल कालेज हास्पिटल लाया गया था।एक बारगी तो वह हस्ट पुष्ट नजर आ रहा था,लेकिन डेंटल हास्पिटल में आने का का कारण उसके दांतों की तकलीफ बताई जा रही है। दोहरे हत्याकांड जैसे संगीन अपराध के आरोपित को बिना हथकड़ी के एक सिपाही के साथ इलाज के लिए आरोपित को डेंटल हास्पिटल भेजना कई सवाल खड़े कर रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि आरोपित और सिपाही अलग स्थान पर खड़े हैं। आरोपित अपने स्वजन के साथ हास्पिटल परिसर में बात करते हुए घूम रहा है। यही नहीं, होटल से लजीज खाना मंगवाकर उसे खा रहा है। इस बीच स्वजनों के फोन पर लगातार काल करके बातचीत करता भी दिखाई दे रहा है और सुरक्षा में तैनात सिपाही बेफ्रिक होकर इधर-उधर घूमकर उसे फ्री छोड़ रखा है।
You May Also Like
More From Author
Posted in
अन्य
जम्मू-कश्मीर में खुला AAP का खाता, मेहर मलिक ने जीती डोडा सीट
Posted by
city24x7 news