रणवीर ने एक न्यूड फोटोशूट से सभी को शाॅक कर दिया था
इंदौर। बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह हमेशा किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। वे कुछ ऐसा कर जाते हैं कि हर कोई हैरान रह जाता है और हर जगह उनकी चर्चा होने लगती है। कई बार वे अपने फैशन को लेकर ट्रोलर्स के निशाने पर आ चुके हैं। इतना ही नहीं, वे अपने न्यूड फोटोशूट से भी सभी को हैरान कर चुके हैं। रणवीर ने साल 2023 की मैगजीन के लिए किए गए एक न्यूड फोटोशूट से सभी को शाॅक कर दिया था। अब हाल ही में एक्टर ने एक और बोल्ड कदम उठाया है। ऐसे में यूजर्स यही सोच रहे हैं कि रणवीर सिंह आगे क्या करने वाले हैं। बता दें कि एक्टर ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वे डेली सोप सीन क्रिएट करते हुए, पुरुषों के यौन व्यवहार को लेकर एक ब्रांड शूट कर रहे हैं। शेयर किए गए पोस्ट में रणवीर एक सेक्सुअल हेल्थ एंड वेलनेस ब्रांड को प्रमोट करते नजर आ रहे हैं। इसके लिए एक डेली सोप का सेट बनाया गया है। रणवीर डेली सोप एक्टर बने हुए हैं और उनकी भाभी उनसे अपने पति जाॅनी सिन्स के साथ बेडरूम लाइफ की मुश्किलें शेयर कर रही हैं।