रायपुर। एक साल से फरार दोहरे हत्याकांड के आरोपित सौरभ तिवारी को पुलिस ने दबोच लिया है। पंडरी थाना पुलिस ने इस मामले कुल 13 आरोपितों की गिरफ्तारी की है। इनमें एक महिला आरोपित भी शामिल है। वर्ष 2023 में थाना पंडरी में प्रार्थी झुरूराम निषाद ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि वह दलदल सिवनी बिजली आफिस के सामने रहता है। 16 जनवरी की रात शोरगुल सुनकर बाहर निकला वहां पर उपस्थित लोगों में किसी ने बोला कि गोकुलनंदन साहू और दीपक साहू ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसके पुत्र गोकुल निषाद और जीतू को चाकू मारकर घायल कर दिए हैं। दोनों घायलों को अंबेडकर अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। दोनों की इलाज के दौरान मौत हाे गई थी। गोकुलनंदन साहू, दीपक साहू व उनके अन्य साथियों ने मिलकर एक राय होकर पुरानी रंजिश को लेकर हत्या की थी। प्रकरण में पूर्व में महिला आरोपित सहित कुल 12 आरोपितों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी थी। प्रकरण में आरोपित सौरभ तिवारी घटना के बाद से लगातार फरार चल रहा था। लगातार वह वह अपनी लोकेशन बदलकर रह रहा था। इसी दौरान सौरभ की रायपुर में होने की सूचना मिली। जिस पर पुलिस ने छापा मार कर उसे गिरफ्तार किया।
You May Also Like
Posted in
छत्तीसगढ़
नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता, तीन इनामी समेत पांच नक्सली गिरफ्तार
Posted by
Admin
Posted in
मध्य प्रदेश
कर्मचारी क्रिकेट क्लब और हंस फाउंडेशन के बीच आयोजित हुआ क्रिकेट मैच
Posted by
Admin
More From Author
Posted in
अन्य
जम्मू-कश्मीर में खुला AAP का खाता, मेहर मलिक ने जीती डोडा सीट
Posted by
city24x7 news