मनेन्द्रगढ़ में चार वर्ष बाद घंटानाद सत्याग्रह हुआ समाप्त
चिरमिरी। चिरमिरी- छत्तीसगढ़ सरकार ने शुक्रवार को विधानसभा में अपना पहला बजट पेश किया। इस बजट में मनेन्द्रगढ़ शहरवासियों चिरमिरी नागपुर नई हॉल्ट रेल लाईन की 13 वर्ष पुरानी मांग पुरी हो गई। इस मांग को लेकर अधिवक्ता विजय प्रकाश पटेल द्वारा गांधी चौक में विगत 4 वषारे से निरन्तर शाम 5 बजे मुख्यमंत्री की तस्वीर लगाकर घंटा बजाकर अपनी मांगो को उनके सामने रख रहे थे। अंबिकापुर रेल सेक्सन को चिरमिरी-मनेन्द्रगढ़ रेल सेक्सन से जोड़ने के लिए लंबे संघर्ष के बाद छत्तीसगढ़ शासन के वित्तीय बजट में मंजुरी मिल जाने से वो दिन अब दूर नहीं जब अंबिकापुर से चलने वाली समस्त यात्री गाडियां चिरमिरी मनेन्द्रगढ़ होकर चलेगी। घंटानाद सत्याग्रह करने वाले अधिवक्ता विजय प्रकाश पटेल इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं क्षेत्रीय विधायक एवं स्वास्थ मंत्री के प्रति अभार व्यक्त किया साथ ही क्षेत्र वासियों एवं कोयलांचल वासियों के अतिरिक्त चैबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों एवं व्यापारियों सहित नगर के प्रभुत्व जनों के प्रति अभार व्यक्त किया। राज्य सरकार नें उनकी मागों को बजट में प्रावधान कर दिया। जिससे शुक्रवार की शाम वे हजारी चौक मनेन्द्रगढ़ में घंटानाद सत्याग्रह को समाप्त करने की सार्वजनिक घोषणा कर दी। यह पूछे जाने पर कि आपको घंटानांद सत्याग्रह का विचार क्यों आया पर विजय प्रकाश पटेल ने बताया कि इस बात को गंभीरता से चिंतन करता था कि प्रतिदिन ऐसा क्या करूं कि मेरी मांग के लिए जिम्मेदार सरकार का ध्यान अकर्षित हो सकें गंभीरता से विचार करने पर मैने पाया की मुझे एक सत्याग्रह करना हैं और इसलिए रोज घंटा बजाकर सत्याग्रह की घोषणा कर दी। जिसे मैंने निरंतर चार वर्षों से आंधी तूफानों में भी बिना रूके प्रतिदिन शायं 5 बजे चौराहे पर आकर घंटा बजा कर शासन को जगाने का काम करता रहा जो आज पूर्ण हुआ।