बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षा बल के जवानों ने टेकलगुड़म के बाद नक्सलियों के गढ़ गुंडम में नया कैंप स्थापित किया है। कैंप स्थापित करने के पहले ही दिन नक्सलियों ने हमला कर दिया। कैंप स्थापना के बाद नक्सलियों ने बौखलाहट में यूबीजीएल (UBGL) से कैंप पर हमला किया। हालांकि नक्सलियों की यह कोशिश नाकाम रही। जानकारी के अनुसार गुंडम में कैंप स्थापित करने से बौखलाए नक्सलियों ने यूबीजीएल दागे, जिसके जवाब में जवानों ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए जबरदस्त फायरिंग की। जवानों की जवाबी कार्रवाई से नक्सली भागने में सफल रहे। मुठभेड़ खत्म होने के बाद कैंप इलाके में सर्चिंग के दौरान बीडीएस की टीम ने 5-5 किलोग्राम के 6 आइईडी बरामद किए हैं। कैंप के आसपास सर्चिंग में आइईडी बरामद कर जवानों ने नक्सलियों के बड़े साजिश को नाकाम किया है। डीएसपी तुलसी लेकाम ने बताया कि यह मुठभेड़ कैंप समीप हुई है। नक्सलियों द्वारा यूजीबीएल से हमला करने पर जवानों ने जवाबी कार्रवाई की है, जिससे नक्सली भागने में सफल रहे। डीएसपी ने बताया कि गुंडम कैंप काफी दूरस्थ इलाके में है, जहां का नेटवर्क सही नहीं है, इससे पूरी जानकारी अभी नही मिल पाई है।
You May Also Like
Posted in
छत्तीसगढ़
2005 बैच के आईएएस अधिकारी मुकेश बंसल बने मुख्यमंत्री के सचिव
Posted by
Admin
Posted in
छत्तीसगढ़
नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता, तीन इनामी समेत पांच नक्सली गिरफ्तार
Posted by
Admin
More From Author
Posted in
अन्य
जम्मू-कश्मीर में खुला AAP का खाता, मेहर मलिक ने जीती डोडा सीट
Posted by
city24x7 news