रायपुर। 16 जनवरी से शुरू हुए शादी के सीजन में जुलाई तक बाजार को लगभग तीन हजार करोड़ रुपये का शगुन मिलेगा। 15 जुलाई तक चलने वाले शादियों के सीजन के लिए रायपुर के साथ ही दुर्ग-भिलाई, बिलासपुर, रायगढ़, जगदलपुर आदि क्षेत्रों में बड़े होटल्स के साथ ही मैरिज पैलेस बुक हो चुके हैं। इसके साथ ही बैंड-बाजा, मेहंदी-संगीत आदि कार्यक्रमों के लिए इवेंट कंपनियों की भी बुकिंग हो चुकी है। कारोबारियों के संगठन कंफेडरेशन आफ आल इंडियाट्रेडर्स (CAIT) के अनुसार प्रदेश भर में इस शादी सीजन में लगभग 3,000 करोड़ के कारोबार की उम्मीद है। पिछले वर्ष की तुलना में यह कारोबार 50 प्रतिशत से भी ज्यादा है। कैट ने यह अनुमान अपने सहयोगी संगठनों से मिली प्रतिक्रिया के आधार पर निकाला है। शादी सीजन के चलते शहर में इन दिनों सराफा संस्थानों से लेकर कपड़ा बाजार में ग्राहकों की भीड़ देखी जा सकती है। शादियों के लिए रायपुर के साथ ही दुर्ग-भिलाई, बिलासपुर, रायगढ़, जगदलपुर आदि क्षेत्रों के मैरिज पैलेस, होटल्स आदि बुक हो चुके हैं। अकेले रायपुर में ही करीब 500 होटल व मैरिज पैलेस हैं। होटल कारोबारियों का कहना है कि सभी की बुकिंग हो चुकी है। प्रदेश में इनकी संख्या 950 से ज्यादा है और इनमें 90 प्रतिशत बुक हो चुके हैं। होटलों व मैरिज पैलेस में बारात स्वागत से लेकर डेकोरेशन, पार्टी, दुल्हा-दुल्हन की धमाकेदार एंट्री के साथ ही इवेंट, विदाई सभी के इंतजाम रहते है। इन सबके साथ ही होटलों द्वारा तो संगीत व रिंग सेरेमनी आदि के लिए भी अलग व्यवस्था रहती है। बताया जा रहा है कि एक हजार लोगों की पार्टी के लिए इनका पैकेज 50 लाख से एक करोड़ के बीच का है। बजट होटलों में भी पैकेज की शुरूआत 15 लाख से होती है। सराफा संस्थानों में शादी सीजन के लिए विशेष रूप से गहनों की नई डिजाइन उपलब्ध है। पारंपरिक गहनों के साथ ही लाइटवेट गहनों की रेंज व नई फैशनेबल गहने जैसे टेंपल ज्वेलरी कलेक्शन उपलब्ध है। चांदी के भी आकर्षक गिफ्ट है। इसके साथ ही आने वाले दिनों में इलेक्ट्रानिक्स में कांबो आफर शुरू किया जाएगा। छत्तीसगढ़ चेंबर आफ कामर्स के अध्यक्ष व कैट के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी का कहना है कि बाजार की रफ्तार अब बढ़ते जा रही है। पिछले वर्ष की तुलना में भी इस वर्ष शादी सीजन जबरदस्त रहेगा। होटल, मैरिज पैलेस से लेकर बैंड,बाजा, सराफा, कपड़े , आटोमोबाइल आदि में शादी सीजन की रौनक शुरू हो गई है। प्रदेश भर में इन पांच महीनों में कारोबार जबरदस्त रहने की उम्मीद है। कमलजीत होरा छत्तीसगढ़ होटल एंड रेस्टारेंट एसोसिएशन के संरक्षक कमलजीत सिंह होरा का कहना है िक शादियों के लिए सभी प्रमुख होटल्स व मैरिज पैलेस बुक हो चुके है। उपभोक्ताओं की मांग के अनुसार यहां पैकेज भी उपलब्ध कराए जा रहे है। इस बार जबरदस्त कारोबार की उम्मीद है।
You May Also Like
Posted in
छत्तीसगढ़
बीजेपी विधायक सुशांत शुक्ला ने महतारी वंदन पर बैज के बयान पर किया पलटवार
Posted by
Admin
Posted in
छत्तीसगढ़
डाकघर में चोरी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Posted by
Admin
More From Author
Posted in
अन्य
जम्मू-कश्मीर में खुला AAP का खाता, मेहर मलिक ने जीती डोडा सीट
Posted by
city24x7 news