राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में शुक्रवार को आइबी ग्रुप की महत्वाकांक्षी परियोजना के अंतर्गत शुरू होने वाले एबीस फिश फीड सुखरी प्लांट का उद्घाटन होगा। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय पशुपालन मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला होंगे। इस समारोह के माध्यम से केंद्रीय पशुपालन मंत्री रूपाला लगभग 300 किसानों से सीधे संवाद करेंगे और फार्मिंग में आने वाली चुनौतियों के समाधान के लिए उन्हें मार्गदर्शन देंगे। कार्यक्रम में कई अन्य गणमान्य अतिथि भी सम्मिलित होंगे। राजनांदगांव छत्तीसगढ़ में स्थापित देश के इंटीग्रेटेड प्रोटीन लीडर आइबी ग्रुप विगत 40 वर्षों से भारत में प्रोटीन पोषण पहुंचा रहा है। विश्वस्तरीय तकनीक से सामंजस्य बैठाते हुए आइबी ने अत्याधुनिक मशीनों से सुसज्जित प्लांट्स और रिसर्च लैब विकसित किए हैं। जिससे हाई क्वालिटी लाइवस्टॉक फीड्स का उत्पादन हो रहा है और समृद्धि की ओर कदम बढ़ाते भारतीय पशुधन उद्योग आत्मनिर्भर बन रहा है। भारत के हर एक व्यक्ति तक प्रोटीन पोषण पहुंचाने की अपनी यात्रा में आइबी देश के विभिन्न राज्यों में लगभग 07 फीड प्लांट की स्थापना कर चुका है। आइबी अपनी विस्तार योजना के तहत देशभर में और भी प्लांट स्थापित करने वाला है| इसी दिशा में कार्य करते आइबी ग्रुप शुक्रवार 16 फरवरी को देश का पहला हाइब्रिड, पूर्णतः स्वचालित एवं ऑइल कोटेड फिश फीड प्लांट का शुभारंभ करने जा रहा है। गांव में रहकर गांव का विकास की अपनी सोच के साथ आइबी ग्रुप ने राजनांदगांव के ग्राम सुखरी में हाइब्रिड माइक्रो पैलेट फिश फीड प्लांट की स्थापना की है। जिसकी उत्पादन क्षमता प्रतिदिन 600 मैट्रिक टन है। इस प्लांट द्वारा देश में हाई क्वालिटी मत्स्य आहार की मांग को पूरा किया जाएगा। साथ ही प्लांट के माध्यम से आसपास के क्षेत्र में लगभग 500 से अधिक लोगों के लिए प्रत्यक्ष रोजगार और लगभग 2500 से अधिक लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।
You May Also Like
Posted in
छत्तीसगढ़
2005 बैच के आईएएस अधिकारी मुकेश बंसल बने मुख्यमंत्री के सचिव
Posted by
Admin
Posted in
छत्तीसगढ़
नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता, तीन इनामी समेत पांच नक्सली गिरफ्तार
Posted by
Admin
More From Author
Posted in
अन्य
जम्मू-कश्मीर में खुला AAP का खाता, मेहर मलिक ने जीती डोडा सीट
Posted by
city24x7 news