लखनऊ । बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने दोहराया है कि उनकी पार्टी लोकसभा चुनाव में किसी भी राजनीतिक दल से गठबंधन नहीं करेगी। सुश्री मायावती ने सोमवार को अपने समर्थकों को चेताया कि वे किसी अफवाह अथवा बहकावे में न आयें। बसपा अकेले दम पर लोकसभा चुनाव लड़ने के लिये तैयार है। बसपा अध्यक्ष ने एक्स पर पोस्ट किया “ आगामी लोकसभा आमचुनाव बीएसपी द्वारा किसी भी पार्टी से गठबंधन नहीं करने की बार-बार स्पष्ट घोषणा के बावजूद आएदिन गठबंधन सम्बंधी अफवाह फैलाना यह साबित करता है कि बीएसपी के बिना कुछ पार्टियों की यहाँ सही से दाल गलने वाली नहीं है, जबकि बीएसपी को अपने लोगों का हित सर्वोपरि है।” उन्होने कहा “ सर्वसमाज खासकर गरीबों,शोषितों एवं उपेक्षितों के हित व कल्याण के मद्देनजर बीएसपी का देश भर में अपने लोगों के तन,मन,धन के सहारे अकेले अपने बलबूते पर लोकसभा आमचुनाव लड़ने का फैसला अटल है। लोग अफवाहों से जरुर सावधान रहें।”
You May Also Like
More From Author
Posted in
अन्य
जम्मू-कश्मीर में खुला AAP का खाता, मेहर मलिक ने जीती डोडा सीट
Posted by
city24x7 news