रायगढ़। गोमर्डा अभ्यारण्य से लगे सारंगढ़ बरमकेला ग्राम मल्दा (ब) में तड़के सुबह बुर्जुग महिला पर तेंदुआ ने हमला कर जख्मी करने का मामला सामने आया हैं। जानकारी के मुताबिक एक बुर्जुग मल्दा ब रहवासी रोजना की तरह तड़के सुबह 5 बजे के आसपास घरेलू कार्य करने के लिए बाड़ी की ओर गई थी। तभी महिला पर तेंदुआ ने हमला कर दिया। गोमर्डा अभ्यारण्य से लगे इस मल्दा ब गांव में तेंदुए के हमले के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। इससे पुर्व भी इस तरह की घटना हो चुकी है,मवेशियों को शिकार भी बनाया जा चुका है। तेंदुए के हमले के बाद महिला ने चीख पुकार करते हुए खुद को बचाने का प्रयास करने लगी, शोर मचाने से लोगो के एकत्रित होने से पहले ही तेंदुआ मौके से जंगल की ओर भाग गया। इधर वन विभाग के अधिकारियों को सूचना मिलने के बाद मौके पर आकर मुआयना करने लगे। जबकि घायल महिला को समुचित इलाज नही करवाए बैगेर वापस लौट जाने से ग्रामीणों में नाराजगी भी है। यहां यह भी बताया जाना लाजमी होगा कि उक्त क्षेत्र में लगातार इस तरह वन्य जीवों के हमले सामने आ रहे है। वहीं यह गांव जंगल तथा गोमर्डा अभ्यारण्य से जुड़ा भी है जिसके चलते वन्य जीव जंगल की ओर से आ जाते है तथा मुख्य मार्गो में भी गाहे बगाहे नजर आते हैं।
You May Also Like
Posted in
छत्तीसगढ़
सीएम साय ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर जताया शोक
Posted by
Admin
Posted in
छत्तीसगढ़
कन्या विद्यालय में आयोजित किया गया वीर बाल दिवस
Posted by
Admin
More From Author
Posted in
अन्य
जम्मू-कश्मीर में खुला AAP का खाता, मेहर मलिक ने जीती डोडा सीट
Posted by
city24x7 news