रांची । आकाश दीप की शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारत ने पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला के चौथे मैच के पहले दिन शुक्रवार को लंच तक इंग्लैंड के 112 रन पर पांच विकेट गिरा दिये है। आज यहां इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। जैक क्रॉली और बेन डकेट की सलामी जोड़ी ने धीमी शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिये 47 रन जोड़े। टेस्ट में पदार्पण करने वाले भारतीय तेज गेंदबाज आकाश दीप ने 10वें ओवर में बेन डकेट 11 रन को जुरेल के हाथों कैच आउट कराकर इंग्लैंड को पहला झटका दिया। उसके बाद उन्होंने ओली पोप को शून्य पर पगबाधा आउट कर पवेलियन भेज दिया। आकाश ने 12वें ओवर में जैक क्रॉली 42 रन को बोल्ड आउट कर भारत को तीसरी सफलता दिलाई। आर अश्विन ने जॉनी बेयरस्टो 38 रन को पगबाधा आउट किया। वहीं जडेजा ने कप्तान बेन स्टोक्स को तीन रन पर आउट कर पवेलियन भेज दिया। इंग्लैंड ने लंच तक पांच विकेट पर 112 रन बना लिये है। जो रूट 16 रन और बेन फोक्स एक रन बना क्रीज पर है। भारत की ओर से पहले सत्र में आकाश दीप ने तीन विकेट लिये। आर अश्विन और रवींद्र जडेजा ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
You May Also Like
Posted in
खेल
पीवी सिंधु ने रचाई शादी, उदयपुर में तेलुगु रीति-रिवाजों से शादी हुई
Posted by
Admin
Posted in
खेल
बांगर, पुजारा ने टीम इंडिया को एमसीजी में हेड का मुकाबला करने के लिए सलाह दी
Posted by
Admin
Posted in
खेल
रोहित नंबर 6 पर खेलते समय अपनी सफेद गेंद की मानसिकता को अपनाएं : शास्त्री
Posted by
Admin
More From Author
Posted in
अन्य
जम्मू-कश्मीर में खुला AAP का खाता, मेहर मलिक ने जीती डोडा सीट
Posted by
city24x7 news