बीजापुर । छत्तीसगढ़ के बीजापुर के उसूर ब्लाक के चेरामंगी बालक छात्रावास में रहने वाले सातवीं कक्षा के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। प्री मैट्रिक बालक छात्रावास चेरामंगी में अध्ययनरत छात्र जेवियर कुजूर (13 वर्ष) ने गमछा से फंदा बनाकर छात्रावास के रूम में ही फांसी लगाई। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी अनुसार मृतक छात्र दो दिनों से स्कूल नहीं जा रहा था। छात्र के आत्महत्या का कारण अज्ञात है। छात्रावास अधीक्षक द्वारा परिजनों और सहायक आयुक्त बीजापुर के अलावा संबंधित अधिकारियों को इस घटनाक्रम की सूचना दे दी गई है। उसूर के खंड शिक्षा अधिकारी संतोष गुप्ता मुख्यालय में नहीं है। इस संबंध में सहायक आयुक्त ने बताया कि जानकारी मिली है। आवापल्ली थाना में एफआइआर दर्ज कराई गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट व जांच के बाद सही जानकारी का पता चलेगा। सहायक आयुक्त केएस मसराम ने बताया कि मौके पर जांच टीम गई है। उसूर के मंडल संयोजक राम सारके ने बताया कि कक्षा सातवीं के छात्र जेवियर कुजूर की आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है। स्वजन को छात्र के स्कूल नहीं जाने की जानकारी दी गई थी। मंगलवार को मृतक छात्र सभी छात्रों के साथ नाश्ता व खाना भी खाया है। स्वजन समीप के गांव नुकनपाल में रहते हैं। स्वजनों को इस घटना की जानकारी दे दी गई है।
You May Also Like
More From Author
Posted in
अन्य
जम्मू-कश्मीर में खुला AAP का खाता, मेहर मलिक ने जीती डोडा सीट
Posted by
city24x7 news