लखनऊ । लोकसभा चुनाव से ठीक पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव को सीबीआई के समन से राजनीति गरमा गई है। अखिलेश यादव ने गुरुवार को इसे लेकर भाजपा पर फिर से हमला बोला। अखिलेश यादव ने कहा कि वे (सीबीआई के अधिकारी) भाजपा के प्रकोष्ठ के तौर पर काम करते हैं। पार्टी कार्यालय में पीडीए सम्मेलन के दौरान संवाददाताओं से बातचीत करते हुए अखिलेश ने कहा कि जो कागज आया था, हमने उसका जवाब दे दिया है। अखिलेश ने यह भी सवाल किया कि पांच साल में कभी समन क्यों नहीं भेजा गया। चुनाव के समय ही समन क्यों भेजा है। भाजपा पर हमला करते हुए सपा प्रमुख ने चंडीगढ़ महापौर चुनाव का जिक्र किया और कहा कि भाजपा की मतों की चोरी और डकैती सामने आ चुकी है क्योंकि मतपत्रों के जरिए चुनाव हुए थे और वहां सीसीटीवी कैमरे लगे थे। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की जनता केंद्र में भाजपा सरकार को हटा देगी। उत्तर प्रदेश में निवेश पर उन्होंने कहा कि इस सरकार द्वारा निवेश के जो सपने दिखाए गए थे, वे पूरे नहीं हुए। उन्होंने कहा कि निवेश सम्मेलन के बावजूद जमीन पर कुछ नहीं आया है। सपा प्रमुख ने कहा कि भाजपा के शासन में महंगाई चरम पर है, कानून व्यवस्था खराब हुई है और महिलाएं सबसे अधिक असुरक्षित हैं। समय की मांग है कि जो कुछ चल रहा है, उससे लोगों को अवगत कराया जाए। राज्यसभा चुनाव को लेकर अखिलेश ने कहा कि आप (भाजपा) विधायकों को पैकेज दे सकते हैं जनता को पैकेज नहीं दे सकते हैं। विधायकों को अचानक पाला बदल पर कहा कि आप मीठी-मीठी बात कर रहे हो यहां से जाकर धोखा करोगे, हमें कैसे पता चलेगा। उन्होंने अपने पूर्व सचेतक मनोज पांडे को लेकर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें डिप्टी सीएम बनाया जाना चाहिए। अखिलेश ने कहा कि पीडीए परिवार को आगे बढ़ाने का काम हम लोग बहुत स्तर पर करेंगे। भाजपा लोकतंत्र की धाजजियां उड़ा रही है। जिस तरह से कभी समुद्र मंथन हुआ था, अब संविधान मंथन होने जा रहा है। एक तरफ संविधान बचाने वाले लोग हैं दूसरी तरफ संविधान को मिटाने वाले लोग हैं। जीरो टॉलरेंस करप्शन के लिए जीरो हो गया है। लॉ एंड आर्डर के लिए जीरो टॉलरेंस जीरो हो गया। कहा कि महिलाएं सबसे ज्यादा देश में असुरक्षित उत्तर प्रदेश में हैं। जमीन पर आज तक इन्वेस्टमेंट नहीं उतरा है। आने वाले समय में भारतीय जनता पार्टी का सफाया पीडीए ही करेगा। एक सवाल के जवाब में अखिलेश ने कहा कि हमने किसी को राम लला के दर्शन से नहीं रोका है। वह लोग झूठी बयानबाजी कर रहे हैं।
You May Also Like
More From Author
Posted in
अन्य
जम्मू-कश्मीर में खुला AAP का खाता, मेहर मलिक ने जीती डोडा सीट
Posted by
city24x7 news