लखनऊ । यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के खास रिटायर्ड आईएएस अफसर और सलाहकार अवनीश अवस्थी को एक साल का सेवा विस्तार मिल गया है। अवनीश अवस्थी अब फरवरी 2025 तक सीएम योगी के सलाहकार बने रहेंगे। कार्मिक विभाग ने इस बारे में आदेश जारी करते हुए कहा कि राज्यपाल ने इसकी अनुमति दे दी है। गुरुवार को ही उनका कार्यकाल पूरा हो रहा था। इससे पहले पिछले साल भी अवनीश अवस्थी का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ाया गया था। 1987 बैच के आईएएस अफसर अवनीश अवस्थी 31 अगस्त 2022 को सेवानिवृत्त हुए थे। इसके बाद उन्हें मुख्यमंत्री का सलाहकार बनाया गया था। इसके लिए जारी आदेश में कहा गया था कि मुख्यमंत्री को उनके प्रशासनिक कार्यों में सलाह देने के लिए एक अस्थाई नि:संवर्गीय पद बनाया जा रहा है। पहले 28 फरवरी 2023 तक के लिए पद का सृजन करते हुए अवनीश अवस्थी को तैनात किया गया था। पिछले साल फरवरी में उनको एक साल का सेवा विस्तार दिया गया औऱ कार्यकाल इस साल फरवरी 2024 तक हो गया था। अब 2025 तक वह अपने पद पर बने रहेंगे। उनके नाम लंबे समय तक यूपी का गृह विभाग संभालने का रिकॉर्ड भी है। उन्हें मुख्यमंत्री योगी का भरोसेमंद माना जाता है। यूपी में भाजपा की सरकार बनने के बाद वर्ष 2017 में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से उन्हें वापस बुलाया गया था। योगी सरकार ने उन्हें सूचना विभाग के साथ यूपीडा सीईओ और गृह विभाग जैसी अहम जिम्मेदारियां दी थीं। योगी सरकार के हर प्रशासनिक कार्य में उनकी भूमिका काफी अहम रही थी। कोरोना काल में आक्सीजन की व्यवस्था कराने और प्लांट लगवाने में उनकी कड़ी मेहनत दिखाई दी थी। गुरुवार को जारी आदेश में कहा गया है कि सितंबर 2022 में सृजित अस्थाई पद की निरंतरता बढ़ाते हुए अवनीश अवस्थी को तैनात रखने की स्वीकृति राज्यपाल ने प्रदान कर दी है। इसलिए वह 28 फरवरी 2025 तक इस पद पर बने रहेंगे।
You May Also Like
More From Author
Posted in
अन्य
जम्मू-कश्मीर में खुला AAP का खाता, मेहर मलिक ने जीती डोडा सीट
Posted by
city24x7 news