धमतरी। शराबी नौकर को अधिक शराब नहीं पीने की समझाइश देना किसान को उस समय महंगा पड़ गया, जब नौकर ने चाकू मारकर उनकी दर्दनाक हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद वह फरार हो गया। पुलिस को जानकारी मिली तो घेराबंदी करके आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस आगे की जांच में जुट गई है। केरेगांव पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 29 फरवरी को शिवनारायण नेताम ग्राम फुड़हरधाप एवं संजय ठाकुर चारामा दोनों केरेगांव थाना पहुंचे। हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि मृतक रामसम्मुख नेताम 39 वर्ष जो रिश्ते में उनका साढू भाई है। ग्राम फुडहरधाप में खेती कार्य साथ में करेंगे कहकर बुलाया था, तब दोनों मिलकर ग्राम फुडहरधाप में करीबन डेढ़ एकड़ खेत में धान का फसल लगाए है। देखभाल एवं रखवाली के लिए धमतरी के तेजेश्वर तुर्रे को रखा था। वह भी फुड़हरधाप में रहकर खेत में बने झोपड़ी में रहकर रखवाली करता था। उनके साथ रामसम्मुख नेताम के चार एकड़ खेत को ग्राम चारामा निवासी संजय ठाकुर रेग में लेकर तरबूज का फसल लगाया है, जो अपने रखवाली करने के लिए देवेन्द्र कुमार मंडावी निवासी खम्मेश्री अरौद डुबान तथा सुभाष सेठिया निवासी तिरयारपानी को अपने तरबूत फसल की देखरेख करने के लिए खेत में बनी झोपड़ी में रहता है। दोनों झोपडी में खाना बनाकर रहते थे तभी 28 फरवरी को शाम करीबन छह बजे तेजेश्वर तुर्रे शराब पीकर आया और झोपड़ी में बैठा था। रात्रि करीबन आठ बजे रामसम्मुख नेताम खेत में बने झोपड़ी में तेजेश्वर तुर्रे को खाना खाने के लिए बुलाने झोपड़ी में गया था। कुछ देर बाद मैं भी खेत में बने झोपड़ी में गया देखा तो तेजेश्वर तुर्रे अत्याधिक शराब के नशे में था, जिन्हें रामसम्मुख नेताम द्वारा समझा रहा था कि इतना क्यों पी लिये हो। दिनभर कुछ काम नहीं करते हो बोला।
You May Also Like
Posted in
मध्य प्रदेश
राष्ट्रीय बाल रंग के आयोजन से मध्यप्रदेश देशभर में होता है गौरवान्वित
Posted by
Admin
More From Author
Posted in
अन्य
जम्मू-कश्मीर में खुला AAP का खाता, मेहर मलिक ने जीती डोडा सीट
Posted by
city24x7 news