बिलासपुर। पचपेड़ी क्षेत्र के ग्राम मचहा स्थित प्रायमरी स्कूल में पदस्थ शिक्षक शराब पीकर स्कूल में हंगामा मचा रहा था। गांववालों ने इसका वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया में वायरल कर दिया। वीडियो सामने आने के बाद डीईओ ने मामले की जांच कराई। घटना के दूसरे दिन ही डीईओ ने शिक्षक को सस्पेंड कर दिया है। डीईओ टीआर साहू ने बताया कि बुधवार को ग्राम मचहा स्थित प्रायमरी स्कूल में पदस्थ सहायक शिक्षक संतोष कुमार केवट पदस्थ है। बुधवार को स्कूल की प्रधान पाठक तुलसी गणेश चौहान मौजूद थीं। एक अन्य शिक्षक अवकाश पर थे। सहायक शिक्षक करीब तीन घंटे देर से स्कूल आए। स्टाफ रूम में प्रवेश करते ही सहायक शिक्षक ने जेब से शराब की शीशी निकालकर टेबल पर रख दी। इसके बाद वे प्रधान पाठक के सामने ही शराब पीने लगे। प्रधान पाठक ने इसका विरोध किया तो अनावश्यक बहस करने लगे। इधर वीडियो बना रहे ग्रामीण से भी हुज्जतबाजी की। साथ ही शराब पीने की शिकायत कलेक्टर और डीईओ से करने की बात कहने लगा। ग्रामीण ने पूरी घटना का वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया में वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होते ही स्कूल शिक्षा विभाग हरकत में आ गया। डीईओ टीआर साहू ने मस्तूरी बीईओ को घटना की जांच के आदेश दिए। बीईओ ने स्कूल के प्रधान पाठक तुलसी गणेश चौहान से पूछताछ की। जांच के बाद उन्होंने चार बिंदुओ में अपनी जांच रिपोर्ट डीईओ को सौंप दी है। जांच रिपोर्ट के आधार पर डीईओ ने सहायक शिक्षक संतोष कुमार को निलंबित कर दिया है। बीईओ ने अपनी जांच में बताया कि सहायक शिक्षक संतोष कुमार केवट प्रतिदिन देर से स्कूल आते हैं। समय पर आने के लिए कहने पर प्रधान पाठक को धमकी देते हैं। प्रधान पाठक ने बताया कि बुधवार को सहायक शिक्षक देर तक स्कूल नहीं आए। इसके कारण प्रधान पाठक ने उपस्थिति पंजी में उनका अबसेंट भर दिया था। इसके बाद भी सहायक शिक्षक ने उसके उपर हस्ताक्षर कर दिया।
You May Also Like
More From Author
Posted in
अन्य
जम्मू-कश्मीर में खुला AAP का खाता, मेहर मलिक ने जीती डोडा सीट
Posted by
city24x7 news