नई दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और आखिरी टेस्ट के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया के स्क्वॉड का एलान किया। दोनों टीमों के बीच सीरीज का आखिरी मुकाबला 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जाएगा। भारतीय टीम सीरीज 3-1 से आगे है। धर्मशाला मैच में केएल राहुल नहीं खेलेंगे। वहीं, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है। बीसीसीआई ने बयान जारी करके बताया कि केएल राहुल पांचवें और अंतिम टेस्ट से बाहर कर दिए गए हैं। मेडिकल टीम उन पर कड़ी निगरानी रख रही है। उनकी समस्या के लिए लंदन में स्पेशलिस्ट से कॉर्डिनेट किया जाएगा। राहुल ने इस सीरीज के खिलाफ ओपनिंग मैच खेला था। उन्होंने 86 और 22 रन की पारी खेली थी। जसप्रीत बुमराह को रांची टेस्ट के बाद स्क्वॉड से रिलीज कर दिया गया था। अब वे आखिरी मैच में वापसी करेंगे। वॉशिंगटन सुंदर को टीम से रिलीज कर दिया गया है। वह 2 मार्च से मुंबई के खिलाफ रणजी ट्रॉफी सेमीफाइल मुकाबले में तमिलनाडु टीम में शामिल होंगे। जरूरत पड़ने पर वह 5वें टेस्ट के लिए घरेलू मैच पूरा होने के बाद भारतीय टीम से जुड़ेंगे। रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, आकार दीप।
You May Also Like
Posted in
खेल
ऑस्ट्रेलियन ओपन : स्वितोलिना ने छह साल बाद क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई
Posted by
Admin
More From Author
Posted in
अन्य
जम्मू-कश्मीर में खुला AAP का खाता, मेहर मलिक ने जीती डोडा सीट
Posted by
city24x7 news