बिलासपुर। तखतपुर के जोरापारा में गुरुवार की सुबह बस एजेंट की लाख फांसी के फंदे पर लटकती मिली है। उसका मोबाइल गांव के ही अन्य व्यक्ति के पास मिला है। इसकी जानकारी लगते ही स्वजन ने हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। पीएम के बाद स्वजन शव लेकर थाने पहुंच गए। स्वजन की मांग पर पुलिस ने एक्सपर्ट से पीएम कराने का आश्वासन दिया है। शुक्रवार को शव सिम्स भेजा गया है। डाक्टरों की टीम बनाकर पीएम कराया जाएगा। तखतपुर क्षेत्र के ग्राम बेलसरी में रहने वाली सरस्वती खांडेकर ने बताया कि उनका बेटा योगेश खांडेकर(18) बस एजेंट का काम करता था। बुधवार को वह काम पर निकला था। इसके बाद वह घर नहीं आया। रात को स्वजन उसकी जानकारी जुटा रहे थे। सुबह कुछ लोगों ने राजू की लाश जोरापारा में एक शेड के पाईप से लटके हुए देखा। इसकी जानकारी होने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। घटना की जानकारी स्वजन को दी गई। इस दौरान योगेश का मोबाइल उसके पास नहीं मिला। पुलिस ने योगेश के नंबर पर काल किया तो एक अन्य व्यक्ति के पास मोबाइल मिला। उसने बताया कि मोबाइल सड़क पर पड़ा था जिसे उसने उठा लिया। इसके बाद स्वजन हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए जांच की मांग करने लगे। इस बीच पुलिस ने शव का पीएम कराया। स्वजन ने एक्सपर्ट से पीएम की मांग करते हुए शव लेकर थाने आ गए। यहां पर अधिकारियों ने स्वजन को समझाईश दी। साथ ही सिम्स में एक्सपर्ट से पीएम कराने का आश्वासन दिया। शुक्रवार की सुबह शव सिम्स भेजा गया। यहां पर डाक्टरों की टीम से पीएम कराया जाएगा। तखतपुर में डाक्टरों ने शव का पीएम किया है। डाक्टरों ने शार्ट पीएम रिपोर्ट पुलिस को सौंप दी है। इसमें फांसी लगाने की पुष्टी हुई है। इधर स्वजन एक्सपर्ट से पीएम की मांग कर रहे हैं। शुक्रवार को स्वजन भी बड़ी संख्या में सिम्स पहुंचे। उनकी मौजूदगी में शव का पंचनामा किया गया। सिम्स में पीएम का वीडियो रिकार्डिंग कराया जाएगा।
You May Also Like
More From Author
Posted in
अन्य
जम्मू-कश्मीर में खुला AAP का खाता, मेहर मलिक ने जीती डोडा सीट
Posted by
city24x7 news