अंबिकापुर। सरगुजा जिले में बढ़ती आपराधिक घटनाओं के क्रम में कट्टे की नोक पर चालक को बंधक बनाकर स्कार्पियो लूट लिया गया। चालक को बलपूर्वक नशीला पदार्थ खिलाकर हाथ-पैर बांध लखनपुर थाना क्षेत्र में सड़क किनारे फेंक दिया गया था। मारपीट से चालक को चोट आई है। घायल चालक को लखनपुर में प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कालेज अस्पताल शिफ्ट किया गया है।आरोपितों ने सीतापुर थाने के सामने से स्कार्पियो किराए पर लिया था और मैनपाट घूमने के बाद रात को घटना कारित कर फरार हो गए। जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह पांच-छह युवकों ने सीतापुर थाने के सामने खड़े होकर किराए की वाहन में मैनपाट जाने की इच्छा जताई थी। तब सीतापुर निवासी चालक शहबान अली (30) से उनकी बातचीत हुईं। शहबान स्कार्पियो का चालक है। भाड़ा तय हो जाने पर स्कार्पियो क्रमांक सीजी 15 डीडी 1839 के चालक शहबान अली (30) के साथ सभी मैनपाट घूमने के लिए निकले। खबर है कि आरोपितों ने ने स्वयं को सीतापुर से लगे चलता में निर्माणाधीन भवन के निर्माण कार्य का अधिकारी बताया और जानकारी दी कि वे इलाज के लिए सीतापुर आए थे। अब मैनपाट जाने की इच्छा है इसलिए घूमने जा रहे है। आरोपितो को लेकर स्कार्पियो चालक शहबान अली मैनपाट पहुंचा एवं पर्यटन स्थलों का भ्रमण कराया। मैनपाट के अनमोल रिसार्ट में सभी ने भोजन किया। अपने साथ चालक को भी खाना खिलाया। पिकनिक स्पॉट दलदली में भी युवकों ने उसे कुछ खाने को दिया। आरोप है कि कट्टे की नोक पर उसे नशीला पदार्थ दिया गया। उसे खाने के कारण चालक को नींद आने लगी थी। उल्टा पानी जाने वाले रास्ते मे चालक के गले पर युवकों ने रस्सी डाल दी और खींचा तो हड़बड़ाकर चालक शहबान अली ने गाड़ी रोक दी। मौके पर मोटरसाइकिल में सवार होकर दो युवक पहुंचे। एक युवक ने चालक के सिर पर कट्टे की बट से वार किया। उसके हाथ-पैर बांध दिए और उसे गाड़ी में डाल दिया।चालक को कब्जे में लेने के बाद उसी में से एक युवक ने स्कार्पियो चलाना शुरू किया। मैनपाट से दरिमा होते वाहन को बेलखरिखा की ओर ले गए। लखनपुर थाना क्षेत्र के केवरा और टपरकेला के बीच पहुंचे और स्कार्पियो रोक चालक को फेंककर फरार हो गए। बदहवास चालक ने किसी तरह अपने हाथ खोले और रिश्तेदार को फोन लगाया। सूचना पर डायल 112 वाहन की टीम मौके पर पहुंची और चालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लखनपुर पहुंचाया। घटना की सूचना पर लखनपुर थाना प्रभारी मनोज प्रजापति ने चालक का बयान लिया। सिर में गंभीर चोट के कारण चालक को मेडिकल कालेज हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया है। खबर है कि मैनपाट थाना क्षेत्र में एक मोटरसाइकिल भी लावारिश मिली है इसका उपयोग आरोपितों द्वारा ही किए जाने का संदेह है। लखनपुर और सीतापुर पुलिस अलग-अलग जांच में जुटी हुई है। सीतापुर में सीसी कैमरों के फूटेज जांचें जा रहे हैं। आरोपितों के पेशेवर लूटेरे होने की संभावना है।लूटी गई स्कार्पियो केसला के सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी परिवार की बताई जा रही है। लूटेरों का पता नहीं चल सका है।
You May Also Like
Posted in
छत्तीसगढ़
बढ़ते अपराध के खिलाफ सीएम हाउस का घेराव करेंगे यूथ कांग्रेस
Posted by
Admin
More From Author
Posted in
अन्य
जम्मू-कश्मीर में खुला AAP का खाता, मेहर मलिक ने जीती डोडा सीट
Posted by
city24x7 news