रायगढ़ । रायगढ़ घरघोड़ा सड़क पर चलना लोगों के लिए मौत के कुएं पर जान हथेली पर लेकर चलने की तर्ज हो गया है, आलम यह है की मंगल को मंगलकारी घटना समझ में पूंजी पत्र थाना क्षेत्र से सामने आई है। जिसमें कोयल ट्रेलर इस घटना के बाद क्षेत्र वासियों ने चक्का जाम कर दिए हैं। जानकारी अनुसार पूंजीपथरा थाना क्षेत्र अंतर्गत समरुमा पूंजीपथरा थाना के बीच घाट के पास एक ट्रेलर ने साइकिल सवार मजदूर ग्रामीण की ठोकर मारकर रौंद दिया है । बताया जा रहा है कि घटनाकारी वाहन कोयला से भरी ट्रेलर क्रमांक सीजी 10 बी 5134 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए ओव्हर टेक करने के चलते सड़क के किनारे चल रहे ग्रामीण को अपनी चपेट में ले लिया। निर्दोषों सायकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई। वही हादसे में मृतक का नाम नाम पंचू यादव निवासी सामारुमा उम्र 60 वर्ष बताया जा रहा है,जो सायकिल से कामकाज खत्म कर अपने घर की तरफ जा रहा था उसी समय घटना का होना बताया जा रहा है। ह्रदयविदारक दुर्घटना को देखकर स्थानीय लोगो ने चक्का जाम कर दिया है। वही पूंजीपथरा थाना प्रभारी तथा घरघोड़ा से पुलिस पेट्रोलिंग की टीम मौके पर पहुँच गई है, वहीं खबर लिखे जाने तक मुआवजा व अन्य की मांग को लेकर चक्काजाम चल रहा हैं।
You May Also Like
More From Author
Posted in
अन्य
जम्मू-कश्मीर में खुला AAP का खाता, मेहर मलिक ने जीती डोडा सीट
Posted by
city24x7 news