धर्मशाला । कप्तान रोहित शर्मा नाबाद 102 रन और शुभमन गिल नाबाद 101 रनों की शतकीय पारियों की मदद से भारत ने इंग्लैंड केे खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को लंच तक एक विकेट पर 264 रन बनाकर पहली पारी के आधार 46 रनों की बढ़त बना ली है। भारत ने कल के एक विकेट पर 135 रनों से आगे खेलते हुए दूसरे दिन के पहले सत्र में लंच तक रोहित और शुभमन ने 150 रनों से अधिक की साझेदारी करते हुए 246 रन बना लिये। इस सत्र फेंके गये 30 ओवर में भारत ने 129 रन बनाते हुए रोहित और गिल ने अपने-अपने शतक पूरे कर लिये है। लंच के समय तक रोहित 102 रन और गिल 101 रन बनाकर क्रीज पर है। इससे पहले कल ऑस्ट्रेलिया को 218 रनों पर समेटने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे भारतीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल ने तेजी से रन बटोरते हुए कप्तान रोहित शर्मा के साथ पहले विकेट के लिए 104 जोड़े। जायसवाल ने 58 गेंदों में 57 रन बनाये। उन्हें स्पिनर शोएब बशीर ने आउट किया। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में गुरुवार को इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। बेन डकेट और जैक क्रॉली की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिये 64 रनों की साझेदारी की। बेन डकेट 27 रन बनाकर आउट हुये। उन्हें कुलदीप ने गिल के हाथों कैच आउट कराया। उसके बाद कुलदीप ने ऑली पोप 11 रन पर आउट कर भारत को लंच से पहले दूसरी सफलता दिलाई। कुलदीप ने 38वें ओवर में जैक क्रॉली 79 रन पर बोल्ड कर इंग्लैंड के बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही उम्मीदों को झटका दिया। रवीन्द्र जडेजा ने जो रूट 26 रन पर पगबाधा आउट कर पवेलियन भेज दिया। जॉनी बेयरस्टो 29 रन पर कुलदीप के शिकार बने इसके बाद कप्तान बेन स्टोक्स शून्य को कुलदीप ने पगबाधा आउट किया। टॉम हार्टली 6 रन और मार्क वुड शून्य को आर अश्विन ने आउट किया। चायकाल तक 55 ओवर में इंग्लैंड ने आठ विकेट पर 194 रन बना लिये थे। चायकाल के बाद अश्विन ने ब्रेन फोक्स 24 रन बोल्ड कर इंग्लैंड का नौवां विकेट गिराया और इसके बाद बल्लेबाजी करने आये जेम्स एंडरसन को शून्य पर आउट कर दिया। एंडरसन ने अश्विन की गेंद को स्वीप करने प्रयास किया और मिडविकेट पर खड़े देवदत्त पडिक्कल को कैच थमा बैठे। शोएब बशीर 11 रन पर नाबाद है। इंग्लैंड की पूरी टीम 57.4 ओवर में 218 रन पर सिमट गई। भारत की ओर से कुलदीप यादव को पांच विकेट मिले। आर अश्विन ने चार विकेट लिये। रवीन्द्र जडेजा ने एक बल्लेबाज को आउट किया।
You May Also Like
Posted in
खेल
जेक पॉल के पंच से चित हुए माइक टायसन, 20 साल बाद रिंग में उतरे तो हुए बेहाल !
Posted by
Admin
Posted in
खेल
IPL Mega Auction से 1000 खिलाड़ी OUT, अब सिर्फ इन दिग्गजों पर लगेगी बोली
Posted by
Admin
More From Author
Posted in
अन्य
जम्मू-कश्मीर में खुला AAP का खाता, मेहर मलिक ने जीती डोडा सीट
Posted by
city24x7 news