बिलासपुर। सरकारी दफ्तरों में कामकाज का माहौल और अधिकारी कर्मचारियों के अनुशासन की शुक्रवार को उस समय पोल खुल गई जब कलेक्टर औचक निरीक्षण करने पहुंचे। कलेक्टर ने शुक्रवार को पुराने कम्पोजिट बिल्डिंग में संचालित जिला शिक्षाधिकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। गायब 21 अधिकारी व कर्मचारियों को नोटिस जारी कर जवाब पेश करने का निर्देश दिया है। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर शरण ने उपस्थिति पंजी जब्त कर सबकी हाजिरी लगाई। दफ्तर शुरू होने के समय से तकरीबन एक घंटे बाद भी 21 अधिकारी-कर्मचारी कार्यालय नहीं पहुंचे थे। बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारियों की अनुपस्थिति पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने अनुपस्थित कर्मचारियों और अधिकारियों को नोटिस जारी करते हुए जवाब तलब किया है। पूर्ववर्ती राज्य सरकार ने सरकारी कार्यालयों में कामकाज की संस्कृति को बढ़ावा देते हुए शनिवार और रविवार दो दिन सप्ताह में अवकाश देने व प्रतिदिन सुबह 10 बजे कार्यालय पहुंचने का समय निर्धारित किया था। यह आदेश आज भी जारी है। सप्ताह में दो दिन अवकाश लेने के बाद भी अधिकारी व कर्मचारी तय समय पर कार्यालय नहीं पहुंच रहे हैं। शुक्रवार को औचक निरीक्षण के दौरान जिला शिक्षाधिकारी कार्यालय में कुछ इस तरह की कार्य संस्कृति की झलक दिखाई दी। नाराज कलेक्टर ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
You May Also Like
Posted in
छत्तीसगढ़
अब गाइड लाइन मूल्य पर ही लगेगा रजिस्ट्री शुल्क
Posted by
Admin
More From Author
Posted in
अन्य
जम्मू-कश्मीर में खुला AAP का खाता, मेहर मलिक ने जीती डोडा सीट
Posted by
city24x7 news