रायपुर। साइबर क्राइम के हर दिन नए मामले सामने आ रहे हैं। इस बार ठगों ने अलग तरीका खोजा है। जिले में सैकड़ों लोगों के वाट्सएप पर अनजान नंबर से मैसेज आया है, जिसमें लिखा है कि ‘तुम्हारी फैमली का सेक्स वीडियो वायरल हो जाएगा, वीडियो देखो और पैसे भेजो’। इस मैसेज के बाद कई लोगों द्वारा एपीके फाइल डाउनलोड करते ही उनका फोन हैक हो रहा है। रायपुर पुलिस ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया है। एक महीने में 15 से ज्यादा शिकायत साइबर सेल में पहुंची हैं। पुलिस को कुछ युवकों ने बताया कि वे फोन पर कोई भी ऐप खोल रहे हैं, तो फोन हैक हो रहा है। फोन काफी धीरे चल रहा है। साइबर अपराधी आमतौर पर मोबाइल हैकिंग के लिए मॉडिफाइड पीडीएफ फाइल, रैट फाइल, हैकिंग लिंक, एसएमएस फारवर्डर एपीके और फिशिंग भेजकर टारगेट डिवाइस को एक्सेस कर लेते हैं। इसके बाद सेटिंग्स में छेड़छाड़ कर डेटा चोरी और मॉडिफिकेशन कर डिवाइस को रिमोटली कंट्रोल करते हैं। किसी भी डिवाइस की बिना अनुमति एक्सेस ही हैकिंग कहलाती है।
You May Also Like
More From Author
Posted in
अन्य
जम्मू-कश्मीर में खुला AAP का खाता, मेहर मलिक ने जीती डोडा सीट
Posted by
city24x7 news