रांची । पूर्व अंतरराष्ट्रीय एथलीट बुधवा उरांव का मंगलवार को मध्य रात्री लगभग 12 बजे झारखंड के जमशेदपुर में निधन हो गया। वह झारखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन के पूर्व सचिव रह चुके हैं। वर्ष 1986 के एशियन गेम्स के 800 मीटर दौड़ में तकनीकी गलती के कारण वह स्वर्ण पदक से चूक गए थे। 1989 के कनाडा वर्ल्ड पुलिस में उन्होंने स्वर्ण तथा रजत पदक जीता। ढाका में आयोजित वर्ष 1987 में उन्होंने साउथ एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक जीता था।उनके पांच बेटे तथा एक बेटी है। रांची इटकी स्थित उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार होगा। इस बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने बुधवा उरांव के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
You May Also Like
Posted in
खेल
धोखाधड़ी मामले में आया क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा का नाम, जारी हुआ अरेस्ट वारंट
Posted by
Admin
More From Author
Posted in
अन्य
जम्मू-कश्मीर में खुला AAP का खाता, मेहर मलिक ने जीती डोडा सीट
Posted by
city24x7 news