जयपुर । राजस्थान की राजधानी जयपुर के विश्वकर्मा थाना क्षेत्र के जैसल्या गांव में गुरुवार सुबह एक मकान में अचानक आग लग जाने से तीन बच्चों सहित एक ही परिवार के पांच लोगों की जलने से मौत हो गई। पुलिस के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार सुबह करीब साढ़े सात बजे मकान में अचानक आग लगने का पड़ोसियों को पता लगा और उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी और पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची लेकिन उसमें रह रहे दंपत्ति एवं उसके डेढ साल के बेटे एवं करीब पांच एवं छह साल की दो बेटियों को बचाया नहीं जा सका। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए कांवटिया अस्पताल पहुंचाया। मौके पर पुलिस के अधिकारी एवं एफएसएल टीम भी पहुंची। मृतक बिहार के मधुबनी के रहने वाले बताये जा रहे हैं और यह परिवार यहां मजदूरी करता था। पुलिस ने बताया कि कमरे के एक ही दरवाजा था और दरवाजे के पास गैस सिलेण्डर रखा हुआ था और संभवत गैस लीक से आग लगी और कमरा बंद होने से वे बाहर नहीं निकल पाये। मृतक के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है और उनके जयपुर पहुंचने के बाद ही शवों का पोस्टमार्टम किया जायेगा। हादसे पर मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने गहरा दुख व्यक्त किया हैं। श्री शर्मा ने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि जयपुर के विश्वकर्मा में भीषण आग की चपेट में आने से पांच नागरिकों के असामयिक निधन का समाचर ह्रदय विदारक है । उन्होंने परमपिता परमात्मा से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की।
You May Also Like
Posted in
अन्य
जॉर्डन ने लेबनान से 44 नागरिकों को सुरक्षित निकाला
Posted by
city24x7 news
Posted in
अन्य
जम्मू-कश्मीर में खुला AAP का खाता, मेहर मलिक ने जीती डोडा सीट
Posted by
city24x7 news
More From Author
Posted in
अन्य
जम्मू-कश्मीर में खुला AAP का खाता, मेहर मलिक ने जीती डोडा सीट
Posted by
city24x7 news