मुंबई । विश्व बाजार के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर दूरसंचार, हेल्थकेयर, इंडस्ट्रियल्स, रियल्टी और कमोडिटीज समेत अठारह समूहों में हुई दमदार लिवाली की बदौलत आज शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी रही। बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 190.75 अंक की छलांग लगाकर 72,831.94 अंक पर पहुंच गया। साथ ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 84.80 अंक की तेजी के साथ 22,096.75 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह मझौली और दिग्गज कंपनियों में भी लिवाली हुई, जिससे बीएसई का मिडकैप 0.38 प्रतिशत चढ़कर 38,801.23 अंक और स्मॉलकैप 1.06 प्रतिशत मजबूत होकर 42,771.27 अंक हो गया। इस दौरान बीएसई में कुल 3906 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2430 में लिवाली जबकि 1375 में बिकवाली हुई वहीं 101 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 38 कंपनियां हरे जबकि शेष 12 लाल निशान पर रही। बीएसई में टेक और आईटी समूह में 2.00 प्रतिशत तक की गिरावट को छोड़कर 18 समूहों में तेजी का रुख रहा। इससे दूरसंचार 2.28, कमोडिटीज 1.11, सीडी 1.20, एफएमसीजी 0.86, वित्तीय सेवाएं 0.51, हेल्थकेयर 1.17, इंडस्ट्रियल्स 1.17, यूटिलिटीज 0.61, ऑटो 1.55, कैपिटल गुड्स 1.17, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.88, धातु 0.73, पावर 0.41, रियल्टी 1.82 और सर्विसेज समूह के शेयर 0.77 प्रतिशत चढ़ गए।अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मिलाजुला रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.86, जर्मनी का डैक्स 0.04 और जापान का निक्केई 0.18 प्रतिशत मजबूत रहा। वहीं, हांगकांग का हैंगसेंग 2.16 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.95 प्रतिशत लुढ़क गया। शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स 410 अंक की भारी गिरावट के साथ 72,231.66 अंक पर खुला और बिकवाली के दबाव में थोड़ी देर बाद ही 72,172.09 अंक के निचले स्तर तक लुढ़क गया। वहीं, इसके बाद हुई लिवाली के बल पर यह कारोबार के अंतिम चरण में 73,115.62 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। अंत में पिछले दिवस के 72,641.19 अंक के मुकाबले 0.26 प्रतिशत चढ़कर 72,831.94 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह निफ्टी भी 80 अंक की बढ़त लेकर 21,932.20 अंक पर खुला और सत्र के दौरान 21,883.30 अंक के निचले जबकि 22,180.70 अंक के उच्चतम स्तर पर रहा। अंत में पिछले सत्र के 22,011.95 अंक के मुकाबले 0.39 प्रतिशत उछलकर 22,096.75 अंक पर रहा। इस दौरान सेंसेक्स की जिन कंपनियों के शेयर लाभ में रहे उनमें मारुति 3.55, सन फार्मा 2.77, टाइटन 2.21, आईटीसी 1.71, एलटी 1.62, टाटा मोटर्स 1.52, भारती एयरटेल 1.31, टाटा स्टील 1.27, जेएसडब्ल्यू स्टील 0.86, आईसीआईसीआई बैंक 0.73, पावरग्रिड 0.71, महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.63, बजाज फाइनेंस 0.62, एसबीआई 0.35, रिलायंस 0.30 और कोटक बैंक 0.14 प्रतिशत शामिल हैं। वहीं, इंफोसिस 2.98, विप्रो 2.73, एचसीएल टेक 2.46, टीसीएस 1.53, टेक महिंद्रा 1.33, बजाज फिनसर्व 1.01, एक्सिस बैंक 0.21, एचडीएफसी बैंक 0.15 और एनटीपीसी के शेयर 0.05 प्रतिशत नुकसान में रहे।
You May Also Like
Posted in
अन्य
जॉर्डन ने लेबनान से 44 नागरिकों को सुरक्षित निकाला
Posted by
city24x7 news
Posted in
अन्य
जम्मू-कश्मीर में खुला AAP का खाता, मेहर मलिक ने जीती डोडा सीट
Posted by
city24x7 news
More From Author
Posted in
अन्य
जम्मू-कश्मीर में खुला AAP का खाता, मेहर मलिक ने जीती डोडा सीट
Posted by
city24x7 news