नई दिल्ली। भाजपा ने लोकसभा चुनावों को देखते हुए घोषणा पत्र समिति का गठन कर दिया है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस समिति का एलान करते हुए बताया कि इसका अध्यक्ष राजनाथ सिंह को बनाया गया है। इस सूची में उन नेताओं को भी जगह दी गई है, जो दूसरी पार्टियों को छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हैं।