बरेली । मुस्लिम जमात के अध्यक्ष शहाबुद्दीन रजवी को हत्या की धमकी मिली है। पिछले दिनों मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) लागू होने पर समर्थन का बयान दिया था। लखनऊ के एक शाहनवाज नाम के व्यक्ति ने मौलाना को व्हाट्सएप नंबर पर धमकी दी है। ईमेल के माध्यम से भी ये धमकी दी गई है। धमकी मिलते ही मौलाना का परिवार डरा सहमा हुआ है। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सौदागरान मलूकपुर निवासी मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने शनिवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर जो मुसलमानों में गलतफहमी फैला रखी थी उसको दूर करने के लिए हमने मुसलमानों से अपील की थी, उन्हें समझाया था कि सीएए से वो डरे नहीं इसका कोई नुकसान देश के मुसलमानों को नहीं होगा। इसके अलावा हमने समाजवादी पार्टी का मुस्लिमों के साथ खिलवाड़ को भी उजागर किया था। सीएए को लेकर लखनऊ के एक शख्स शाहनवाज जो खुद को लखनऊ का बता रहा है। उसने व्हाटसएप नंबर और ईमेल के जरिए मुझे जान से मारने की धमकी दी है। खुद को अंडरवर्ल्ड वालों से पहुंच बताकर मुझे जान से मारने की धमकी दी है। उसने कहा, अगर दोबारा अखबार या चैनल पर बयान दिया तो बरेली से उठवा लूंगा। कॉल करने वाले ने मौलाना की मेल आईडी पर भी धमकी भरा मैसेज भेजा है। इस मामले को लेकर मौलाना ने पुलिस प्रशासन को अवगत करा दिया है।
You May Also Like
Posted in
अन्य
जॉर्डन ने लेबनान से 44 नागरिकों को सुरक्षित निकाला
Posted by
city24x7 news
Posted in
अन्य
जम्मू-कश्मीर में खुला AAP का खाता, मेहर मलिक ने जीती डोडा सीट
Posted by
city24x7 news
More From Author
Posted in
अन्य
जम्मू-कश्मीर में खुला AAP का खाता, मेहर मलिक ने जीती डोडा सीट
Posted by
city24x7 news