नयी दिल्ली । हॉकी इंडिया ने आगामी कोचिंग शिविरों और अंतरराष्ट्रीय दौरे के मद्देनजर बेंगलुरु में सोमवार से सात अप्रैल तक चलने वाले आंकलन शिविर के लिए 60 सदस्यीय भारतीय महिला हॉकी टीम की घोषणा की। इस शिविर में छह और सात अप्रैल को चयन परीक्षण आयोजित कर 33 खिलाड़ियों को चुना जाएगा। ये सभी खिलाड़ी आगामी कोचिंग शिविरों और अंतरराष्ट्रीय दौरे में हिस्सा लेंगे। पुणे में हाल ही में संपन्न 14वीं हॉकी इंडिया सीनियर महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन के बाद 60 खिलाड़ियों के कोर समूह को सूचीबद्ध किया गया है। यह चयन पूरे टूर्नामेंट में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर विभिन्न राज्यों की होनहार प्रतिभावान की पहचान करता है। इन खिलाड़ियों पर निगरानी के जरिए भारतीय महिला हॉकी टीम के लिए अंतिम 33 सदस्यीय कोर संभावितों का चयन होगा। उपयुक्त मुख्य कोच की नियुक्ति होने तक खिलाड़ी महिला हॉकी टीम की कोच अंकिता बी.एस. को रिपोर्ट करेंगी।
You May Also Like
Posted in
खेल
धोखाधड़ी मामले में आया क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा का नाम, जारी हुआ अरेस्ट वारंट
Posted by
Admin
More From Author
Posted in
अन्य
जम्मू-कश्मीर में खुला AAP का खाता, मेहर मलिक ने जीती डोडा सीट
Posted by
city24x7 news