नई दिल्ली । इजरायल और फिलिस्तीन के बीच गाजा पट्टी पर बीते 6 महीनों से जंग जारी है। इस युद्ध में अब तक 33 हजार निर्दोष लोग मारे जा चुके हैं। इसके अलावा इजरायल को भी करीब डेढ़ हजार लोगों को खोना पड़ा है। इसके बाद भी यह खूनी युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है और अब इसके विस्तार की आशंका बढ़ गई है। दरअसल ईद के मौके पर इजरायल ने ईरान को बड़ी धमकी देते हुए कहा है कि यदि उसने अपनी जमीन से हमला किया तो मुंहतोड़ जवाब मिलेगा। इजरायल का कहना है कि यदि ईरान की जमीन से उस पर अटैक हुआ तो हम भी घुसकर हमला करेंगे। पिछले दिनों सीरिया में ईरान के कौंसुलेट पर इजरायल ने एक हवाई हमला किया था। इसमें ईरान के टॉप जनरल समेत कई लोग मारे गए थे। इस हमले के बाद से ही ईरान भड़का हुआ है और उसने अमेरिका तक को धमकी देते हुए कहा है कि वह इस मामले से दूर रहे। हम अब इजरायल पर हमला करेंगे। इसका समय भी हम ही तय करेंगे। अब इजरायल का कहना है, ‘यदि ईरान ने अपनी जमीन से हमला किया तो इजरायल जवाब देगा और ईरान में अटैक होगा।’ बता दें कि ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली खामेनेई ने बुधवार को भी कहा कि हम वादा करते हैं कि इजरायल पर हमला होगा। हम सीरिया पर अपने कौंसुलेट पर हुए अटैक का बदला लेंगे। सीरिया में हुए अटैक में ईरानी जनरल समेत 12 लोग मारे गए थे। इजरायल का कहना है कि उसका इस मामले से कोई ताल्लुक नहीं है। हालांकि ईरान इसे मानने को तैयार नहीं है। खामेनेई ने ईद के मौके पर नमाज के बाद कहा कि सीरिया में हमारे ठिकाने पर जो एयरस्ट्राइक हुई, वह गलत हुई। इसका बदला तो हमें लेना ही होगा। ईरान और इजरायल के इस रुख ने पूरी दुनिया की ऐसे समय में टेंशन बढ़ा दी है, जब रूस और यूक्रेन के बीच पहले से जंग चल रही है। इसके अलावा इजरायल पहले से ही हमास के खिलाफ जंग में उतरा हुआ है। बता दें कि इजरायल की ओर से गाजा के राफा शहर पर भी हमले की तैयारी है। इजरायल का कहना है कि हमास के आतंकियों ने यहां ठिकाने बना लिए हैं और यहीं पर यहूदी बंधकों को भी रखा गया है। इजरायल ने तो राफा से आम नागरिकों को बाहर निकालने तक का प्लान बना लिया है और उसके लिए 40 हजार टेंट्स भी ऑर्डर किए हैं।
You May Also Like
More From Author
Posted in
अन्य
जम्मू-कश्मीर में खुला AAP का खाता, मेहर मलिक ने जीती डोडा सीट
Posted by
city24x7 news