गौचर। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कहा कि दुनिया ने स्वीकार किया है कि भारत विश्व की तेजी से बढती शक्ति है। श्री सिंह ने लोकसभा चुनाव में उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल संसदीय क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी अनिल बलूनी के समर्थन में यहां जनसभा को संबोधित करते हुए इस आशय की बात कही। उन्होंने कहा कि आज भारत के हर निर्णय पर दुनिया के देशों की नजर टिकी रहती है और आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का गौरव बढा है। श्री सिंह ने उत्तराखंड के लोगों में राष्ट्र की रक्षा, सैन्य सेवा और समर्पण की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह राज्य वीरों की भूमि है। उन्होंने यहाँ की धरती को देवभूमि बताते हुये कहा कि पूरी दुनिया उत्तराखंड को देव भूमि और आध्यात्म की भूमि मानकर सम्मान देती है। उन्होंने कहा कि सैनिकों की वन रैंक वन पेंशन की मांग लम्बे अर्से से की जा रही थी। नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री के तौर पर कार्य सम्भालते ही सबसे पहले सेना में ‘वन रैंक वन पेंशन’ की मांग को पूरा किया। रक्षा मंत्री श्री सिंह ने ‘वन रैंक, वन पेंशन’ पर आ रहे खर्च के आंकड़े में बताते हुये कहा कि राष्ट्र की रक्षा और सेवा का मूल्य रूपयों से नहीं सम्मान से होता है। जो भाजपा सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्णय से किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी का उत्तराखंड से विशेष स्नेह है। उन्होंने कहा कि केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री तथा यमुनोत्री की भव्यता के लिए प्रधानमंत्री की योजना के अनुसार, निर्माण कार्य हो रहे हैं।श्री सिंह ने कहा कि मैं किसी प्रधानमंत्री की आलोचना नही करता। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने एक बार कहा था कि वह केन्द्र सरकार की ओर से जनता के हित के लिए 100 रुपये भेजते हैं, परंतु लाभार्थी तक केवल 14 पैसा पहुंचता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भ्रष्टाचार की ब्यवस्था को समाप्त कर शत-प्रतिशत धन लाभार्थी के खाते में पहुंचाने की ब्यवस्था की। श्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अब तक के 10 वर्ष के कार्य काल में किसी भी मंत्री और भाजपा सरकार पर भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं लगना स्पष्ट करता है कि मोदी की सरकार पारदर्शी तथा भ्रष्टाचार विहीन तरीके से कार्य करती है। उन्होंने प्रधानमंत्री जन धन खातों पर कहा कि जनता के कल्याण और हित के लिए केन्द्र का एक एक पैसा सीधे लाभार्थी के खाते में पहुँच रहा है। उन्होंने तीसरी बार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनने की बात करते हुए कहा कि देश में भाजपा की प्रचंड जीत के साथ उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीट पर जनता का आशीर्वाद भाजपा प्रत्याशियों को वोट के रूप में मिलेगा। इससे पूर्व, स्थानीय प्रत्याशी अनिल बलूनी ने विश्वास जताया कि उन्हें गढ़वाल की जनता का आशीर्वाद वोट के रूप में मिलेगा। उन्होंने वादा किया कि वे जनता की सेवा के लिए पूरा जीवन समर्पित कर देंगे और हमेशा जनता के सेवक के तौर पर कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रतिपक्ष उनके ब्यक्तिगत जीवन, उनके परिवार, पत्नी और बच्चों पर भी भाषणों से प्रहार कर रहा है। झूठे आरोप लगा कर, गलत राजनीति कर रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सेना का अपमान किया। इस दौरान, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, पूर्व सांसद तीरथ सिंह रावत, पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा, विधायक अनिल नौटियाल, भोपाल राम टमटा, भाजपा जिला अध्यक्ष रमेश मैखुरी, वरिष्ठ नेता गजेंद्र सिंह रावत सहित भाजपा के अन्य नेता मौजूद थे।
You May Also Like
Posted in
अन्य
जॉर्डन ने लेबनान से 44 नागरिकों को सुरक्षित निकाला
Posted by
city24x7 news
Posted in
अन्य
जम्मू-कश्मीर में खुला AAP का खाता, मेहर मलिक ने जीती डोडा सीट
Posted by
city24x7 news
More From Author
Posted in
अन्य
जम्मू-कश्मीर में खुला AAP का खाता, मेहर मलिक ने जीती डोडा सीट
Posted by
city24x7 news