बाड़मेर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत के संविधान को गीता, रामायण, कुरान, बाइबल एवं देश का सब कुछ बताते हुए कहा हैं कि देश का संविधान किसी भी हालत में खत्म नहीं किया जा सकता है लेकिन कांग्रेस मोदी को गाली देने के लिए संविधान के नाम पर झूठी आड़ ले रही हैं। श्री मोदी शुक्रवार को बाड़मेर में लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी एवं केन्द्रीय मंत्री कैलाश चौधरी के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कांग्रेस के बयान “इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का 400 पार का नारा संविधान बदलने का प्रयास” पर पलटवार करते हुए कहा कि हमारा संविधान गीता, रामायण, कुरान एवं बाइबल तथा देश का सब कुछ हैं और इसके निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर खुद आ जाये तो भी संविधान खत्म नहीं कर सकते हैं। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने बाबा साहेब को भारत रत्न नहीं मिलने दिया, आज वह मोदी को गाली देने के लिए संविधान के नाम पर झूठी आड़ ले रही हैं। उन्होंने कहा कि यह मोदी ही है जिसने देश में संविधान दिवस मनाना शुरु किया जबकि कांग्रेस ने इसका विरोध किया था जो यह बाबा साहब का अपमान हैं। उन्होंने बाबा साहब का अपमान करने वालों से सावधान रहने की जरुरत बताते हुए कहा कि कांग्रेस सुन ले कि इस बार 400 पार की बात जनता ने इसलिए की हैं कि इससे कांग्रेस को सजा मिल सके। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन वाले इतनी नफरत से भरे हुए है कि इनके घोषणा पत्र में भी यह नजर आने लगा है और इसमें बंटवारे एवं मुस्लिम लीग की छाप नजर आ रही हैं। उन्होंने कहा कि गठबंधन के लोग कहते हैं कि उनकी सरकार आने पर वे भारत के परमाणु हथियार नष्ट कर देंगे। भारत के पडौसी देशों के पास परमाणु हथियार हो और ऐसी स्थिति में हमारे देश के परमाणु हथियार समाप्त करना किस सोच को दर्शाता हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि वह कांग्रेस से पूछना चाहते है कि उसके साथी इंडिया गठबंधन के लोग किस इशारे पर काम कर रहे है और यह कैसा गठबंधन हैं जो भारत को शक्तिहीन करना चहता है। यह गठबंधन परमाणु समाप्त करना चाहता है। उन्होंने जनता से पूछा क्या देश में परमाणु हथियार समाप्त कर देने चाहिए। उन्होंने कहा कि मोदी देश को शक्तिशाली बनाना चाहता हैं जबकि ये लोग इसे कमजोर करने का ऐलान कर रहे हैं। ऐसे सोचने वालो को सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने ऐसे गठबंधन से सतर्क रहने की जरुरत बताते हुए कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजस्थान में कहते हैं कि कश्मीर से अनु्च्छेद 370 को हटाया गया हैं तो राजस्थान से इसका क्या वास्ता हैं। उन्होंने कहा कि राजस्थान के वीरों ने सीमा पर कश्मीर के लिए सीने पर गोलिया खाई है और पूछते हो कि राजस्थान का इससे क्या वास्ता हैं। जिन पंडितों को कश्मीर से खदेड़ा था तब उन्हें राजस्थान ने बसाया था। उन्होंने कहा कि चुनाव में कांग्रेस को फिर एक बार सबक सिखाना हैं। कांग्रेस उस हर ताकत के साथ खड़ी हो जाती है जो देश विरोधी होती है। वह राममंदिर निर्माण का बहिष्कार करती है और सीएए का भी विरोध करती है। उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि क्या कांग्रेस प्रदेश में एक भी सीट जीतने की हकदार है। इस बार तो चुनाव में उसकी जमानत जानी चाहिए। श्री मोदी ने शुरु में अपने भाषण की शुरुआत राम राम सा से करते हुए कहा कि राजस्थान की यह वो धरती है जिसके वीराें की कहानियां आज भी सीमा पार खौफ पैदा करती है। यह जन सैलाब यह बताता है कि बाड़मेर जनता भाजपा को भरपूर आशीर्वाद देने का संकल्प ले चुकी है। इस चुनाव में एक-एक वोट विकसित भारत की नींव मजबूत करेगा, यह चुनाव देश का चुनाव है, इसलिए पूरा कह रहा है कि देश चार जून 400 पार एवं फिर एक बार मोदी सरकार। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पांच-छह दशक से ज्यादा देश पर हुकूमत की लेकिन देश की कोई एक बड़ी समस्या जिसका संपूर्ण समाधान नहीं किया हैं और राजस्थान से इस बात को बेहतर कौन जानेगा। देश को लहू से सींचने वाले राजस्थान को कांग्रेस ने पानी के लिए प्यासा रखा और उसने पिछले 70 साल में किसी की नहीं सुनी। उन्होंने कहा “देश की जनता ने इस मोदी को सेवा करने का मौका दिया और मैंने जल जीवन मिशन शुरु कर इस त्रासदी को खत्म करने का बेड़ा उठाया।” उन्होंने कहा कि 50 लाख घरों तक पानी पहुंचाया गया है लेकिन राजस्थान में कांग्रेस जितने दिन सरकार में रही इसमें भी जमकर भ्रष्टाचार किया। राजस्थान में पानी के लिए कांग्रेस ने ईआरसीपी योजना को पूरी नहीं होने दी जबकि प्रदेश में भाजपा की भजनलाल सरकार ने अपने सौ दिन के भीतर ही इस परियोजना काे पास कराया दिया। हरियाणा से पानी का समझौता भी हो गया। उन्होंने कहा कि हमारा संकल्प है कि राजस्थान के हर घर तक पानी पहुंचाया जाए। श्री मोदी ने कांग्रेस की सोच विकास विरोधी बताते हुए कहा कि वे देश के सीमावर्ती गांवों को देश के आखिरी गांव कहते हैं और जानबूझकर इन गांवों को विकास से वंचित रखा गया। ये लोग कहते थे कि सीमा का विकास होगा तो दुश्मन के देश के अंदर आकर कब्जा करने की संभावना बढ़ जायेगी। उन्होंने दहाड़ लगाते हुए कहा कि किस दुश्मन के कलेजे में हिम्मत हैं कि बाड़मेर की सीमा में घुसकर कब्जा करने की सोचे। उन्होंने कहा “ हम सीमावर्ती इलाकों के गांवों को आखिरी गांव नहीं, देश के प्रथम गांव मानते है और हामरे लिए देश की सीमाए आखिरी नहीं होती है, हमारे लिए देश यहां से शुरु होता है।” प्रधानमंत्री ने अपनी सरकार की उपल्बधियां गिनाते हुए कहा कि चार करोड़ गरीबों को पीएम आवास मिले और बाड़मेर को पौने दो लाख गरीबों को पक्के आवास का लाभ मिला हैं। उन्होंने कहा “ भाजपा सरकार देश की आखिरी सीमा तक सड़के हाइवे बना रही है और बाड़मेर में मेडिकल कालेज खोला गया हैं। सीमावर्ती बाड़मेर में 72 हजार करोड़ से रिफाइनरी शुरु होने जा रही है। अगर कांग्रेस न होती तो मेरे दूसरे कार्यकाल में ही इसका उद्घाटन हो जाता। कंग्रेस सरकार ने रुकावेटे डाली लेकिन तीसरे कार्यकाल में मैं इसका उद्घाटन करने जरुर आउंगा और चुनाव का घन्यवाद भी दूंगा।” उन्होंने कहा कि इससे रोजगार के अवसर पैदा होंगे और युवाओ के लिए नये रास्ते बनेंगे। उन्होंने गुजरात के कच्छ में हुए विकास का उदाहरण देते हुए कहा कि जब कच्छ बदल सकता है तो बाड़मेर भी बदल सकता हैं। उन्होंने कहा “गारंटी देता हूं कि यह भी मैं करके रहूंगा।” उन्होंने कहा कि बाड़मेर हवाई अड्डे में भी जमकर रोड़े अटकाये गये, यहां हवाई अड्डा दो साल पहले ही चालू हो जाता। उन्होंने कहा “कांग्रेस ने जिस जनता को दशकों तक नहीं पूछा, उन्हें मोदी पूजता हैं और मोदी हमेशा सुख दुख में आपके साथ है क्योंकि आपके सपने ही मेरा संकल्प हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने भी जनसभा को संबोधित किया।
You May Also Like
Posted in
अन्य
जॉर्डन ने लेबनान से 44 नागरिकों को सुरक्षित निकाला
Posted by
city24x7 news
Posted in
अन्य
जम्मू-कश्मीर में खुला AAP का खाता, मेहर मलिक ने जीती डोडा सीट
Posted by
city24x7 news
More From Author
Posted in
अन्य
जम्मू-कश्मीर में खुला AAP का खाता, मेहर मलिक ने जीती डोडा सीट
Posted by
city24x7 news