जांजगीर-चाम्पा। लोकसभा 2024 के लिए नामांकन भरने का सिलसिला शुरू हो गया है और अब तक प्रमुख राजनितिक पार्टियों के उम्मीदवार नामांकन फार्म खरीदी करने पहुंच रहे है। फार्म भरने वालो में कई बहुत अमीर है, कुछ मध्य भी है। वहीं एक प्रत्याशी भूमि हिन् है लेकिन इसकी चाहत देश के सर्वोच्च लोक तंत्र के मंदिर में पहुंचने का है, जिसके कारण पंचायत चुनाव से जनपद विधानसभा और अब लोक सभा चुनाव में अपनी बहू को दावेदारी करा रहा है और चुनाव लड़ने के लिए अपनी पालतू सूअर को बेच कर चुनावी खर्च वहन करेगा जांजगीर चाम्पा लोकसभा चुनाव के लिए अब तक अभ्यर्थी में राष्ट्रीय दल के प्रत्याशी है ही लेंकिन एक प्रत्याशी ऐसा है जो किसी परिचय का मोहताज नहीं है, इसका नाम है मया राम नट, जांजगीर चाम्पा जिले के महंत गाँव में रहने वाला मया राम नट घूमतु समाज से है, और इनकी पीढ़ी बॉस के डांग में करतब दिखाते आ रहे है, जिन्हे नट या डंगचगहा भी कहते है मया राम नट को करतब के लिए तो पहचाना ही जाता है इसके साथ चुनाव लड़ने भी जूनून है मया राम नट ने इस बार पामगढ विधानसभा sc रिजर्व सीट से अपना नामांकन भरा है,मया राम ने बताया कि उन्होंने 2001में पंचायत चुनाव लड़ कर पंच बने और जिला पंचायत सदस्य के पद से चुनाव लड़ना शुरू किया,क्षेत्र क्रमांक 2 से चुनावी मैदान में उतर कर कमला देवी पाटले का प्रतिद्वंदी रहे, और अब कमला देवी पाटले दो बार सांसद बन गई, मया राम चुनाव ही लड़ रहा है, उन्होंने कहा 2004 से हर विधानसभा, लोक सभा और जिला पंचायत के साथ जनपद का चुनाव लड़ते आ रहे है, एक बार अपनी बहु को भी जनपद पंचायत चुनाव में प्रत्याशी बनाया और जीत हासिल हुई।
You May Also Like
Posted in
छत्तीसगढ़
गोमगुड़ा में स्थापित किया गया नया कैंप
Posted by
Admin
Posted in
छत्तीसगढ़
पुलिस ने 25 लाख के इनामी नक्सली को पकड़ा
Posted by
Admin
Posted in
छत्तीसगढ़
राज्य उपभोक्ता आयोग रोज प्रकरणों की सुनवाई कर उनका निपटारा कर रहा
Posted by
Admin
More From Author
Posted in
अन्य
जम्मू-कश्मीर में खुला AAP का खाता, मेहर मलिक ने जीती डोडा सीट
Posted by
city24x7 news